मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर गोरखपुर। केन्द्रीय सतर्कता राष्ट्र के लिए आयोग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 30 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक आयोजित किया गया है। “विकसित राष्ट्र के लिये भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय रखा गया है। यह देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री स्व सरदार बल्लभ भाई के जन्म दिवस 31 अक्टूबर के पड़ने वाले सप्ताह में मनाया जाता है। संगत वर्ष में यह थीम के साथ मनाया जा रहा है प्रदेश स्तर पर सतर्कता अधिष्ठान के समस्त सेक्टरों द्वारा अपने सेक्टर द्वारा निर्धारित स्थान पर जनसंवाद के रूप में आज सोमवार को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गारेखपुर सेक्टर द्वारा गोरखपुर के तारामण्डल स्थित एनेक्सी सभागार में आयोजित जनसंवाद किया गया जिसके मुख्य अतिथि आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ रहे। संचालन सेक्टर गोरखपुर के निरीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा किया गया एजेन्डा विषय एवं उद्देश्य के बारे में सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर सेक्टर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से सबको अवगत कराया गया तथा विभिन्न संगठनों से आये प्रतिनिधियों द्वारा भ्रष्टाचार के विषय में प्रकाश डाला गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर द्वारा सतर्कता (विजिलेन्स) विभाग के कार्य प्रणाली के बारे में अवगत कराने के साथ-साथ जन-जन तक पहुँचाने हेतु रिश्वत विरोधी हेल्प लाईन 9454401866 को सबको नोट कराया गया एवं यह अनुरोध भी किया गया कि इसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग कर जन-जन तक पहुँचाए साथ ही जनसंवाद के माध्यम से विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा उठाये गये प्रश्नो एवं शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में कानून के अभ्यर्थी से भी भ्रष्टचार अधिनियम के बारे में सबको अवगत कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि यदि कोई लोक सेवक चाहे वह राजपत्रित हो अथवा अराजपत्रित, यदि उसके द्वारा किसी कार्य को करने के लिए रिश्वत / उत्कोच की माँग की जा रही है तो शिकायत कर्ता द्वारा गोरखपुर सेक्टर के मुख्यालय से सम्पर्क स्थापित कर अथवा दिये गये हेल्प लाईन न 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है। यदि किसी लोक सेवक द्वारा उसके ज्ञात आय के वैध स्रोत्रो से अधिक सम्पित अर्जित की गयी हो अथवा किसी कार्य को नियमानुसार न कर अनियमित रूप से किया गया हो तो उसकी शिकायत लिखित रूप से प्रमुख सचिव सतर्कता अधिष्ठान उ०प्र० एवं निदेशक सतर्कता उ0प्र0 लखनऊ को की जा सकती है। साथ यह भी अवगत कराया गया है कि सेक्टर गोरखपुर के क्षेत्राधिकार अर्न्तगत गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के समस्त जिले एवं आजमगढ़ तथा मऊ आते है। कार्यक्रम में जनसहभागिता पर्याप्त रही और सभी ने शान्त होकर जानकारियों प्राप्त की और अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।जनसंवाद में ट्रान्सपोर्ट एसोसियशन, शिक्षक, बिल्डर, लॉ अभ्यर्थी, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व सदस्यों आटो यूनियन प्रधान, बी०डी०सी० ग्रामिणों आदि को जनसंवाद के लिए आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज गोरखपुर जे रविन्द्र गौड़ कमाण्डेन्ट 26 वी वाहिनी पीएसी गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी०टी०एस० गोरखपुर पुलिस अधीक्षक जी०आर०पी० गोरखपुर, मौजूद थे अन्त में सतर्कता अधिष्ठान के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में आये अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों जैसे राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट राष्ट्रीय सचिव सुश्री प्रिया कुमारी, शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश्वर द्विवेदी, व्यापार वर्ग से विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे व आये पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल बनाने में योगदान देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।।
एनडीआरफ की टीए ने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों को सिखाया आपदा प्रबंधन से निपटने का गुण
*एनडीआरफ की टीए ने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों को सिखाया आपदा प्रबंधन से निपटने का गुण* *एनडीआरएफ ने स्कूली बच्चों को दिया आपदा प्रशिक्षण बढ़-चढ़कर बच्चों ने लिया भाग* *रिपोर्ट / मिन्हाज सिद्दीकी* *गोरखपुर:* एनडीआरफ की टीम ने बच्चों व शिक्षकों को आपदा से बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया ।11 […]