विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की प्रतिभा, मिली प्रशंसा
बांटने से बढ़ता है शिक्षा और ज्ञान: अजीत सिंह
एमएसआई कॉलेज में जलसा-ए-सीरतुन्नबी का तीसरा दिन
गोरखपुर। एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज में आयोजित जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शनिवार को विद्यार्थियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। साइंस क्विज, वाद-विवाद व नातिया मुकाबले के जरिए छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जजों व उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही।
मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह ने शिक्षकों व छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान ऐसी निधि है जो बांटने से कम नहीं होती बल्कि बढ़ती है। इसको पाकर शिक्षार्थी भी ज्ञानवान बनता है। अपना व अपने समाज का विकास करता है। कहा कि जो भी संस्थाएं निशुल्क या अल्प शुल्क में बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही हैं वह बधाई की पात्र हैं। उनके इस कार्य से विकास के साथ ही समानता भी पैदा होगी।
विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि किताबों की सोहबत हमें सही तरह से जीवन जीने का रास्ता दिखाती है। किताबों का महत्व समझें, तोहफे में गुलदस्ता नहीं किताब देने का कल्चर आम करें, फैलाएं शिक्षा की रोशनी। अध्यक्षता डॉ. मिर्जा रफीउल्लाह बेग ने की। इस मौके पर स्वामी डॉ. विनय, प्रबंधक महबूब सईद हारिस, मो. नदीमुल्लाह अब्बासी, मुख्तार अहमद, जफर अहमद खां, रिजवानुल हक, अनीस अहमद, हसन जमाल बबुआ, हफीजुल हसन, मुफ्ती दाऊद कासमी, वलीउल इकबाल, मिर्जा सलीम बेग, एहतेशाम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थी
साइंस क्विज मुकाबला संजीदा फातिमा, मो. हसन, पवन निषाद, जुहैब अब्दुल्लाह, उनसा समन, मो, अनस ने जीता। पेंटिंग मुकाबला अर्द्धया सैनी, तस्मिया नाज, मोइन
अख्तर, कृष्णा वर्मा, सदानंद साहनी, मो. अलहान हुसैन ने जीता। वाद-विवाद मुकाबला आरुषी सिंह, वैष्णवी पांडे, आदित्य गुप्ता, मारिया निसार, रेयाज अली, शीतल यदुवंशी, अरबाब लारी ने जीता। नातिया मुकाबला अनाया फातिमा, इरम मेराज, आलिया फलक, इसरा रियाज, हिबा जुवेरिया, आलिया के नाम रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में अनिकेत मिश्रा, सऊद अशरफ, सोनी सिंह निगम, मौ. फैज, दिव्यांशु जायसवाल, गौरव सिंह के माडल ने जीत दिलाई। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आज
रविवार को प्रदेश स्तरीय मुकाबले होंगे। सुबह आठ बजे से किरात (कुरआन पाठ) का, सुबह नौ बजे से इस्लामी क्विज़ की लिखित मुकाबला, सुबह 10 बजे से भाषण (तकरीरी) मुकाबला होगा। दोपहर दो बजे से इस्लामी क्विज, शाम 5:30 बजे पैग़ंबरे इस्लाम की जिंदगी व संदेश पर डॉ. मो. आजम बेग (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) का संबोधन होगा। अंत में विजेताओं को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं ट्राफी अतिथियों द्वारा दी जाएगी।
विवाहिता हुई प्रेमी संग फरार 20 नवंबर को हुई थी शादी
गोरखपुर गोरखपुर।बीस नवंबर को हुई शादी विदाई के बाद पत्नी ने पति से बोला,तरकुलहा माता मंदिर में, माता का दर्शन करने की इच्छा है पति बाइक पर बैठाकर तरकुलहा माता मंदिर में दर्शन कराया,लौटते समय खोराबार इलाके में दुकान पर सामान खरीदने के लिए बाइक रोकी पास में चार पहिया लेकर खड़ा प्रेमी के साथ […]