मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पोहिला ग्राम सभा के रहने वाले डॉ- सत्य प्रकाश तिवारी जो अपने गांव और अपने गोरखपुर जिला और भारत देश की सभ्यता एवं रहन-सहन और संस्कृतिक रीति रिवाज के बारे में वखूबी जानते हैं डॉ- सत्य प्रकाश तिवारी अपने भारत देश की सभ्यता नहीं भूलते हैं विदेश में रहते हुए भी अपने देश के लोगों के बारे में एवं हर त्यौहार पर अपने क्षेत्र के लोगों को निरन्तर त्योहार पर बधाइयाँ देते रहते हैं , ऐसा उनका लगाव है अपने क्षेत्र वासियों से कि वह हमेशा अपने चिल्लूपार क्षेत्र एवं गोरखपुर जिला के बारे में सोचते रहते हैं डॉ- सत्य प्रकाश तिवारी का बहुत ही लगाव है अपने मातृभूमि से जो हमेशा हर साल आते हैं और यहां पर कोई ना कोई कार्यक्रम गांव में करते हैं और लोगों में दान करते हैं गरीब दुखिया असहाय में जो उनके नाम को हमेशा लोग याद करते रहते हैं डॉ- सत्य प्रकाश तिवारी का यही कहना है कि हम क्या लेकर के आए थे और हम क्या लेकर के जाएंगे, डॉ- सत्य प्रकाश तिवारी को यही सोच उनको आगे हमेशा बढ़ाते रहती है वह यही सोचते हुए हमेशा हर दुखी और असहाय में मदद करते रहते हैं।
तथा अपने सभी क्षेत्र वासियों को डॉ- सत्य प्रकाश तिवारी ने दशहरा एवं दिवाली एवं छठ महापर्व पर सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।।
परिषदीय स्कूलों के सबसे बड़े कार्यक्रम में सीएम बच्चों को स्मार्ट बनाने का कार्य किया*
*परिषदीय स्कूलों के सबसे बड़े कार्यक्रम में सीएम बच्चों को स्मार्ट बनाने का कार्य किया* *शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, प्रमुख सचिव एन के सुंदरम, महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद के देख रेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया* *मत्स्य मंत्री, विधायक ,कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त, जीडीए उपाध्यक्ष, शिक्षा विभाग व प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद […]