गोरखपुर
गोरखपुर।बीस नवंबर को हुई शादी विदाई के बाद पत्नी ने पति से बोला,तरकुलहा माता मंदिर में, माता का दर्शन करने की इच्छा है पति बाइक पर बैठाकर तरकुलहा माता मंदिर में दर्शन कराया,लौटते समय खोराबार इलाके में दुकान पर सामान खरीदने के लिए बाइक रोकी पास में चार पहिया लेकर खड़ा प्रेमी के साथ दुल्हन बैठकर फरार हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बेलीपार इलाके की रहने वाली लड़की जिसकी शादी रामगढ़ ताल इलाके के रहने वाले युवक से 20 नवंबर को हुई थी शादी के बाद दुल्हन की विदाई हुई परिवार खुशहाल था पत्नी ने पति से बोला कि तरकुलहा माता मंदिर में माता का दर्शन करने जाना है पति समझ नहीं पाया और भरोसे में शनिवार को दोपहर में पत्नी को बाइक पर बैठाकर तरकुलहा माता मंदिर पहुंच गया मंदिर में दर्शन के बाद नवदंपति बाइक पर बैठकर रामगढ़ ताल जा रहे थे। खोराबार इलाके के जंगल सिकरी बाईपास के पास पत्नी के कहने पर पति बाइक रोककर दुकान से खाने पीने का सामान लेने चला गया इस दौरान चार पहिया कार आई और कार चालक ने कार का फाटक खोला और युवती कार में बैठकर फरार हो गई ।दुकानदार ने दुल्हन को कार में बैठते देख युवक को इशारा किया दुकान से बाहर निकाला और बाइक के पास पहुंचकर बाइक से कार का पीछा करते हुए मोतीराम अड्डा की तरफ जाने लगा लेकिन कार सवार चकमा देकर प्रेमिका को लेकर फरार हो गया शनिवार की शाम 6:00 बजे पति खोराबार थाने पहुंचा और थानेदार नीरज राय को पत्नी के अपहरण की सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कार के बारे में जानकारी की तो पता चलाएं की युवती का प्रेमी ही कार में बैठाकर लेकर फरार हुआ है पुलिस ने पति को बताया कि प्रेमी के साथ पत्नी चली गई है। पति परेशान होकर रात में घर पहुंचा।
दूसरे चरण की हज ट्रेनिंग, एहराम पहनने का तरीका सिखाया गया
दूसरे चरण की हज ट्रेनिंग, एहराम पहनने का तरीका सिखाया गया गोरखपुर। जिले के हज यात्रियों को नार्मल स्थित दरगाह हज़रत मुबारक ख़ां शहीद मस्जिद में रविवार को दावते इस्लामी इंडिया की ओर से दूसरे चरण की हज ट्रेनिंग दी गई। मक्का शरीफ़ की फजीलत व जियारत पर रोशनी डाली गई। ट्रेनिंग 8, 15, 22 […]