मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर गोला तहसील के नीबी दुबे न्याय पंचायत में संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त परिषदीय विद्यालयों के बीच खेल प्रतियोगिता बृहस्पतिवार को कम्पोजिट विद्यालय मदरिया में आयोजित हुई जिसमें बच्चो ने उत्साह के साथ दौड़, कबड्डी, खो – खो, कुश्ती, योगासन में अपना दम दिखाया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष- अस्मिता चंद, सिद्ध पीठ मदरिया के उत्तराधिकारी- श्रीश दास महराज , विकास खंड गोला के खंड शिक्षा अधिकारी- अरविंद कुमार एवम ग्राम प्रधान- महेंद्र शर्मा की उपस्थिति में बच्चो से परिचय प्राप्त करके की प्रारंभ हुवा बच्चों का खेल कबड्डी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री- अस्मिता चंद ने कहा कि खेल शारीरिक एवम् मानसिक विकास के लिए जरूरी है ,खेल अनुशासन के साथ आत्मनियंत्रण सिखाता है। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि परिषद के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है। बच्चों को शिक्षण के साथ खेल में भी शिक्षक रुचि पैदा करें जिससे बच्चे खेल ने भी गोला का नाम रोशन करें। अध्यक्षता करते हुए श्रीश दास महाराज ने कहा शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ उच्च संस्कार के लिए प्रयास जरूर करें। समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा जगत में एक अच्छी पहचान बनाए रखने वाले जो बच्चों को उचित शिक्षा ग्रहण कराने वाले अध्यापक- हरे कृष्णा दुबे, प्रतियोगिता के उद्घोषक शिक्षक- रवींद्र यादव रहे एवम् निर्णायक के रूप में मुकेश राय, विनोद सिंह, मिथिलेश राय ,अमित गुप्ता, रमेश कुमार रहें।स्कोरर के रूप में शिक्षक प्रशांत दुबे व अनुज शर्मा रहे ।
विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहें-
50 मीटर दौड़ प्राथमिक में बालक वर्ग में प्रथम सचिन ( रजौली), द्वितीय शेखर शर्मा मदरिया, बालिका वर्ग में प्रथम रितु (मदरिया), द्वितीय संगीता ( मदरहा), 100 मीटर बालक वर्ग में शेखर(मदरिया), बालिका वर्ग प्राथमिक में अंशिका ( नकटा ), तनुष्का ( मदरिया ), कब्बड्डी प्राथमिक में बालक वर्ग में प्रथम विजेता मदरिया, उप विजेता मदरहा, बालिका वर्ग में विजेता मदरिया , उप विजेता नीबी, कबड्डी उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग मे मदरिया, उप विजेता नकटा, बालिका वर्ग में विजेता मदरिया, खो – खो प्राथमिक वर्ग विजेता बालक वर्ग में मदरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग मदरिया, बालिका वर्ग में मदरिया तथा ऊंची कूद में मदरिया विद्यालय प्रथम रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवेंद्र चंद, प्रधान महेंद्र शर्मा, शिक्षक हरे कृष्ण दुबे , मिथिलेश राय,रामनयन शुक्ल , विपिन मिश्र, अजय शुक्ल, मालती देवी, उपेंद्र दुबे, कुमैल असरफ, दिवाकर मौर्य , पवन राय , वाशु मौर्य, रागिनी सिंह, उपेंद्र यादव, सुभाष सिंह, हरीश चंद्र राम, पुष्पा राय, मनोज कुमार,राजेंद्र कुमार, आदि शिक्षक उपस्थित रहें।।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से धुरिया गोंड समाज ने भेंट कर ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट/ मिन्हाज सिद्दीकी गोरखपुर। मूलवासी गोंडवाना गणतंत्र संस्था के प्रदेश अध्यक्ष व छात्रनेता शिव शंकर गोंड के नेतृव में एक प्रतिनिधिमंडल ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से धुरिया गोंड समाज की समस्यों पर भेंट कर ज्ञापन सौंपा।जिसमें धुरिया समाज के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शासन आदेश जारी किया गया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा शासन आदेश […]