गोला गोरखपुर
सारनाथ से लुंबिनी के लिए निकली विश्व शांति एवं कल्याण हेतु धम्मचारिका एवं धम्मदेशना पदयात्रा का नेतृत्व पूज्य भंते चंदिमा थेरे जी कर रहे थे। जिसमें अधिक संख्या में भिक्षुगण शामिल रहे जिनका गोला क्षेत्र में नुवांव बाहपुर भीटी डाॅ भीम राव अम्बेडकर गेट बेवरी चौराहा तहसील चौराहा चिकनियाँपर क्षेत्र के बुजुर्ग नौजवान माताएं व बहनें नारा लगाते हुए पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके पश्चात उपनगर गोला में स्थित वीएसएवी इण्टरमीडिएट कालेज के प्रांगण में भिक्षुगण का पदयात्रा पहुंचा जहा धम्मदेशना का सभी लोगों ने लाभ उठाया। बता दे कि धम्मदेशना का उद्देश्य तथागत बुद्ध के उपदेशों का प्रचार प्रसार करना है जिससे भारत मे शांति एवं मैत्री की भावना स्थापित हो। इस अवसर पर एडीओ पी पी रामभरोस एडीओ आईएसबी ओमकार सभासद प्रतिनिधि सोमनाथ गुप्ता कोओपरेटिव अरुण गुप्ता अनूप कुमार सेक्रेटरी रणविजय शैलेश अजय बौद्ध सुधीर राधेश्याम बौद्ध धर्मेन्द्र रुदल बौद्ध संजय आनंद चंद्रशेखर मौर्या अखिलेश मौर्या रामजन्म बौद्ध भीम यादव डाॅ श्रवण कन्नौजिया जंगबहादुर बबलू गौतम प्रिंस सूरज कुमार सोनू निगम गोलू विपुल मंगेश बालेन्द्र सतई विनोद गौतम राहुल अरुण तारा देवी विजयलक्ष्मी रीना यशोदा अनुराजी पूजा सविता आशा सुभावती रेनू रेखा शारदा श्यामनरायण दीपू मनोज रजत सूरज मौर्या सहित अधिक संख्या में लोगों ने धम्मयात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चला अतिक्रमण अभियान* *20 दुकानदारों से वसूला गया 24000 जुर्माना
गोरखपुर। अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन आज रहा जारी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट मानुष पारीक उप जिला अधिकारी/अपर एसडीएम सदर शिवम सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय चौराहा से यातायात चौराहे तक बाये पटरी पर नाले के ऊपर अतिक्रमण किये हुए अतिक्रमणकारियों से वसूला जुर्माना रेलवे बस स्टेशन के सामने अवैध तरीके से […]