मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर 9956535149 ।। जनपद गोरखपुर के गोला तहसील के भरोंह चौराहे के समीप शनिचरा गांव के शिव मन्दिर पर सभी भक्तगण उपस्थित होकर के भगवान शिव की आराधना किए तथा हवन भी किए तथा हवन के बाद धूमधाम से शिवजी की आरती करके ,, संचालक राम सिद्ध दुबे उर्फ पप्पू के द्वारा कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया और सभी भक्तगणों में प्रसाद वितरण किया गया। समाजसेवी- आनंद दुबे के द्वारा शिव मन्दिर मे 31000 रुपया दान किया गया मन्दिर के कार्य में लगाने के लिए। मन्दिर में उपस्थित लोग आनंद दुबे की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे थे कि इस तरह की सोच जो अपने क्षेत्र के लिए यह कार्य कर रहे हैं हर जगह बाढ़-चल करके हिस्सा ले रहे हैं यह अपने आप में भक्ति भावना बहुत बड़ी मायने रखती है सामाजिक कार्यों के लिए। मन्दिर में उपस्थित लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं > मदरिया सिद्ध पीठ के मठाधीश श्री दास जी महाराज, अध्यापक- कौशलेश मिश्र, राम सिद्ध दुबे उर्फ पप्पू , मन्दिर के पुजारी- विशुन देव गोसाई, पूर्व प्रधान- दिवाकर दुबे ,अखिलेश दुबे , अहिरौली प्रधान प्रतिनिधि- राघवेंदर दुबे उर्फ नीतुल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य- सत्य प्रकाश यादव, बाबा मटेरियल – सनी दुबे,समाजसेवी- रोहित मिश्र, समाजसेवी- रामजन्म यादव , प्रधान- कैलाश नाथ पाठक, प्रधान- योगेंद्र सिंह, हेमंत पाठक, जेपी यादव, सुरेंद्र यादव, अतुल सिंह इत्यादि ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौके पर मौजूद रहे।।
चंद्रयान मिशन की सकुशल लैंडिंग के लिए वैज्ञानिकों एवं देश को बधाई देते हुए - बृजेन्द्र नाथ त्रिपाठी उर्फ गोलू
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर 9956535149 ।। जनपद गोरखपुर मे क्षेत्रवासियों ने सुना मन की बात प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान मिशन की सकुशल लैंडिंग के लिए वैज्ञानिकों एवं देश को बधाई देते हुए इस मिशन से जुड़ी महिला वैज्ञानिकों की कर्मठता को नमन किया। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की चर्चा […]