*शराब की दुकान हटाने को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन*
गोरखपुर। उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन पर प्रदेश सचिव प्रभारी जनपद बस्ती दिलीप कुमार निषाद एवं प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग देवेन्द्र निषाद धनुष के संयुक्त नेतृत्व में वार्ड सं.-18 गायत्रीनगर, झरना टोला, सरकारी स्कूल एवं सरकारी राशन कोटे की दुकान के बगल में मानक के विपरीत शराब का ठेका खुलने के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। सौंपे गये ज्ञापन में लगभग 250 स्थानीय लोगों द्वारा अपना हस्ताक्षर कर दुकान हटाने की मांग की गयी।
प्रदेश सचिव दिलीप कमार निषाद ने कहा कि वार्ड सं.-18 गायत्रीनगर, झरना टोला 322 शहर विधानसभा वाला क्षेत्र है। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से विधायक हैं। इस दुकान के सटे नीना थापा इण्टर कालेज एवं नीना थापा इंगलिश मीडियम स्कूल है। शराब की दुकान के बगल में सरकारी राशन कोटे की भी दुकान हैं। इसे हटाना जनहित में होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग, विनोद जोजफ, प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग, देवेन्द्र निषाद धनुष, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्रनाथ मिश्रा, अभिमन्यु विश्वकर्मा, प्रमोद जोजफ, प्रभात चतुर्वेदी, गुलाम ताहिर, वार्ड अध्यक्ष विपुल निषाद, अजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मोहर्रम के मौके पर विभिन्न समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय ज्ञापन इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी ने मियां साहब के निर्देश पर महापौर व नगर आयुक्त को सौपा
मोहर्रम के मौके पर विभिन्न समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय ज्ञापन इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी ने मियां साहब के निर्देश पर महापौर व नगर आयुक्त को सौपा गोरखपुर मोहर्रम का जुलूस 7य 8 जुलाई को चांद की दीवार के अनुसार बड़े अदवो एहतराम के साथ महानगर के विभिन्न इमामबाड़ों से निकाला जाएगा तथा मोहर्रम प्रमुख […]