*शान्ति के परचम को आसमां की बुलंदियों पर लहरायेंगे मुतवल्ली*
*मिया साहब के निर्देश पर मुतवल्लियो को इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी ने किया सम्मानित*
*गोरखपुर*। अमन व शान्ति सदभाव को मजबूत करने का काम इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी ने मिया साहब के निर्देशो के तहत करती चली आ रही है। आज मुल्क में सदभाव का परचम लहराने के लिये अमन के पुजारियों की हौसला अफजाई व सम्मान समारोह का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा इस्टेट परिसर में आयोजित किया गया ।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्वांचल के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर अज़ीज़ अहमद व मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री डॉक्टर मोहसिन खान विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा शरीक इकबाल,राकेश यादव, कारी जमील अहमद मिस्बाही रहे ।
तथा संचालन युवा शायर मिन्नत गोरखपुरी व हाजी सोहराब खान ने किया ।
प्रोग्राम की शुरुआत मौलाना तामीर अहमद अजीजी ने तिलावते कलामे पाक से किया
इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा आज कुछ लोग समाज मे नफरत की बीज बो रहे है। हम उनको परास्त करने के लिए उनके मंसूबो को ध्वस्त करने के लिये हमें पैगामे मुहब्बत जन जन तक पहुंचाना है।
हमने उन लोगो को सम्मानित करने का संकल्प लिया है। जिन्होंने समाज मे अमन भाईचारगी काम करने का कार्य किया मोहर्रम के जुलूसों को संम्पन्न कराने में महत्त्व पूर्ण भूमिका अदा की और शहर में अमनो आमान कायम रख्खा ऐसे में कमेटी सभी की सरपरस्ती में सभी मुतवालियो व अखाड़ों के उस्तादों को सम्मानित कर रही है।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉक्टर मोहसिन खान ने मुतवल्लियो को संबोधित करते हुऐ कहा कि जहां तक अमन की बात दूर दूर तक जानी चाहिये जन जन तक मुहब्बत व प्रेम भाई चारगी की शमा जलानी चाहिये
हम सभी मुतवल्लियो व अखाड़ों के उस्तादों को बधाई देते है। कि आप मुहर्रम का जुलूस निकाल कर अमन का पैगाम इस शहर को दिया
हम इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी के सभी पदाधिकारियों का शुक्रीया अदा करते है। कि जो आप लोग मुतवल्लियो का सम्मान कर रहे है। ऐसे आयोजन से एकता को बल मिलता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ पूर्वांचल के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर अज़ीज़ अहमद ने इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी के सदर सैय्यद इरशाद अहमद और उनकी पूरी टीम जो मुहर्रम के जुलूस संम्पन्न कराने में दिन रात लगी रही जिसका परिणाम रहा कि पूरे शहर अमनो आमान बना रहा सभी का इस्तकबाल करते हुऐ साथ ही साथ सभी मुतवल्लियो का इस्तकबाल करता है
जिन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुये जिला प्रशासन का सहयोग करते हुये अपना जुलूस निकाला इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी जो आज मुतवालियो को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ा रही है। हमारी समझ से ये काम मात्र इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी विगत कई वर्षों से करती चली आ रही है।
जो अपने आप मे गोरखपुर में ऐक मिशाल है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैय्यद वसीम इकबाल ,शकील शाही,हामिद अन्सारी, मोहम्मद अदीब अख्तर,महफूज आलम ,कबीर अली,डॉक्टर शकील अहमद मोहम्मद वसीम,अनीस एडवोकेट, फैजान करीम, नौशाद खान,गुलाम अली खान सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
सम्मनित होने वालों में मुख्य रूप से नवाबुल हसन शमीम अहमद अंसारी ,शेख शकील अहमद,अहमद हुसैन,जीशान अहमद खान,इरफान हामिद,अब्दुस्समद, राजू भाई, मोहम्मद असलम,नासिर अली,एखलाक़ अहमद,राज शेख,मोहम्मद कादिर ,शमीम अहमद, एडवोकेट मिन्हाज सिद्दीकी, बेलाल अहमद,अकरम अन्सारी, अकील अहमद अन्सारी, महताब आलम,कमरुद्दीन अन्सारी, अहमद अली गुड्डू,फजल अहमद खान,इरफान अख्तर,मुशीर अहमद ,मुहर्रम अली,तौफ़ीक़ अहमद सहित 101 मुतवल्लियो को पहले चरण में सम्मानित किया गया इनके इलावा जो मुतवल्लि छूट गये है।उन्हें दूसरे चरण में सम्मानित किया जायेगा।
बलिया के नरही थाना कांड के फरार एस ओ ने अपने पैतृक गांव पर किया सलेंडर
बलिया के नरही थाना कांड के फरार एस ओ ने अपने पैतृक गांव पर किया सलेंडर गोलाबाज़ार गोरखपुर 28 जुलाई। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भरसी निवासी पन्नेलाल कन्नौजिया पुत्र स्व बेचई बलिया के नरही थाना के एस ओ रहे है। बीते 25 जुलाई को जींस टीशर्ट में एडीजी-डी आई जी, बड़े पैमाने पर […]