डाबरा समाचार 24
रिपोर्टर-शमसुद्दोहा
गोरखपुर ।18 अगस्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने हेतु आज बाबा गुरु गोरखनाथ के मंदिर में माथा टेका और परिषद के पैड पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने वाली अर्जी गुरू श्री गोरक्षनाथ जी के चरणों में रखकर उनसे प्रार्थना किया।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की गोरखनाथ मंदिर हम सबके आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है यहां पर हम जो भी इच्छा लेकर आते हैं गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से वह इच्छा पूरी होती है। आज हम सभी कर्मचारी इस इच्छा के साथ आए हैं कि बाबा का आशीर्वाद मिलेगा और पुरानी पेंशन बहाल होगी और अब हमें पूर्ण विश्वास है कि बाबा गोरखनाथ के प्रेरणा से यह सरकार पुरानी पेंशन बहाल करेगी।
इस अवसर पर वरुण बैरागी, राजेश सिंह, मदन मुरारी शुक्ला, फूलई पासवान, जामवंत पटेल, अशोक पाठक, कनिष्क गुप्ता, रामजी श्याम नारायण शुक्ल आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
एनडीआरएफ 11टीम ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। गोरखपुर एकेडमिक ग्लोबल स्कूल परिसर में शुक्रवार को एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण हुआ। साथ ही स्कूल के बच्चों को स्वच्छता व प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। रीजनल […]