गोला गोरखपुर
गोरखपुर के गोला बाजार और आजमगढ के रौनापार को जोड़ने वाले सरयू नदी पर पिछले कई साल से निर्मित हो रहे पुल के निर्माण कार्य को अचानक बंद कर दिये जाने का मामला चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने शनिवार को देर शाम उत्तर प्रदेश विधान सभा में नियम 301 के तहत सदन के पटल पर रखा, जिसे विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने स्वीकार कर सरकार से जल्दी से जबाव देने का निर्देश दिया है ।उक्त आशय की जानकारी देते हुए चिल्लूपार विधायक और विधान मंडल दल सचेतक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इस विषय को लिखित और मौखिक रूप से लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश प्रताप सिंह से भी मुलाकात कर जानकारी दी है कि उस पुल की निर्माण एजेन्सी ने काम तो बंद कर ही दिया था बल्कि इस समय अपने सामान तक भी उठा ले गई, जिससे लोगों के मन में पीड़ा और आक्रोश दोनों भाव पनप रहे हैं ।इसकी जानकारी मिलने पर पीडब्ल्यू राज्यमंत्री ने कहा कि इस मामले पर अधिकारियों से बात कर जल्दी ही नय सिरे से कार्य शुरु करायेंगे और प्रयास होगा कि जितना जल्दी हो सके उस पुल का निर्माण पूरा करा लिया जाए ।
त्योहार को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,अराजकता फैलाने वालों की खैर नही
मनोज मिश्रा गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर क्षेत्र में आगामी त्योहार होली एवं सबेबारत को शान्ति पूर्ण रूप से मनाये जाने को लेकर स्थानीय पुलिस के द्वार बड़हलगंज थाना गोला थाना सहित पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ताकि त्योहार शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो सके। उल्लेखनीय है कि सीओ- अंजनी कुमार पांडेय एवं […]