*शीश महल दरगाह पर झुके जायरीनों के शीश, सबने मांगी दुआएं*
*धर्म-संप्रदाय और ऊंच-नीच की भावना से उपर उठकर जनकल्याण को समर्पित है शीश महल दरगाह*
*एक ही छत के नीचे सभी धर्म, पंथ और मजहब की खुशहाली के लिए मांगी जाती हैं अमन-चैन की दुआएं*
*हमारी तहजीब, इतिहास, अकीदत और एकता शीश महल दरगाह की फिजाओं में इबादत, मुहब्बत और रुहानियत की बेहतरीन मिसाल देखने को मिलती है*
गोरखपुर। जाफरा बाजार स्थित शीश महल दरगाह पर अल्लाह वली प्रेम, सदभाव व आस्था के प्रतीक हजरत बाबा सैयद गाजी मोमिन शीश अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह पर जायरीनों और अकीदतमंदों ने नियाज़ फातेहा के मार्फत हिन्दुस्तान की एकता और भाईचारे की दुआएं मांगी गयी। यूं तो शीश महल दरगाह पर चादरपोशी और दुआओं का सिलसिला प्रत्येक जुमेरात (गुरुवार) को जारी रहता है। शीश महल दरगाह पर सभी ने दुआएं मांग हर आम-ओ-खास ने अपनी फरियाद लगाई। दरगाह पर आने वालों की हर जायज मुराद पूरी होती है।
इस मौके पर शीश महल दरगाह के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी ने कहा कि धर्म-संप्रदाय और ऊंच-नीच की भावना से उपर उठकर जनकल्याण को समर्पित हज़रत सैयद गाजी मोमिन शीश अली शाह रहमतुल्लाह अलैह दरबार में सभी समुदाय के लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं और सभी की जायज मुरादें पूरी होती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी तहजीब, इतिहास और अकीदत की एकता शीश महल दरगाह की फिजाओं में इबादत, मुहब्बत और रुहानियत की बेहतरीन मिसाल देखने को मिलती है। रहमानी ने कहा कि जहां कोई वली आराम करते हैं, वहां अल्लाह की रहमत और रुहानियत का फ़ैज़ हमेशा बड़ी संख्या में विद्यमान रहती है और जो कोई वहां जाता है, उसे इस कृपा से लाभ होता है। उन्होंने कहा कि “शीश का मतलब होता है, अल्लाह की तरफ से दिया गया तोहफा” क्योंकि अल्लाह की राह में फना होने वाला हर अल्लाह वली दुनिया वालों के लिए एक तोहफा ही तो है। इसी लिए हर लोग दरगाहों और खानकाहों पर जाकर अपने मन की मुरादों को लेकर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यहां एक ही छत के नीचे सभी धर्म, पंथ और मजहब की खुशहाली के साथ ही अमन-चैन की दुआएं मांगी जाती हैं। शीश महल दरगाह पर आने वाले लोगों का मानना है कि सच्चे मन से दुआएं मांगने पर यहां पर सभी की मांगी गयी दुआएं कबूल होती हैं और किसी की भी झोली खाली नहीं जाती है। बाबा के फजल-ओ-करम से उनके चाहने वालों को अकीदत व मोहब्बत का नजराना मिलता है, सभी की दुआएं कबूल होती हैं और शीश महल दरगाह पर मांगी गयी मन्नतें पूरी करते हैं।
इस मौके पर ऑल इण्डिया उर्स कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद रजा लड्डन खान, असरार आलम, मुर्तजा हुसैन रहमानी, हाजी खुर्शीद आलम, अभिमन्यु, रामजीत, जुल्फेकार, प्रेम लाल, महंगू प्रसाद, राजमन, रामप्रीत, महमूद अंसारी, गुलाम अली खान, मुहम्मद शमीम आदि लोग उपस्थित रहे।
नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25, पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त हुआ
गोरखपुर प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में, पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त हुआ। केंद्र सरकार के द्वारा महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव व नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा जी को सम्मानित किया गया। गोरखपुर पहुँचने पर गोरखपुर वासियो व निगम के कर्मचारियों ने महापौर […]