डाबरा समाचार से मनोज मिश्रा कि रिपोर्ट गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज नगरपंचायत पौहारी महाराज की चरणपादुका कुटी और पुरानी हनुमान गढ़ी बड़हलगंज से परम्परागत रूप से निकलने वाले भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हो गया।
रविवार को अष्टम पौहारी महाराज श्री कौशलेंद्र नाथ महाराज द्वारा विधिवत पूजार्चन के पश्चात रथ पर विराजमान राजराजेश्वर प्रमोद वन बिहारी भगवान श्रीराम जानकी की रथयात्रा चरणपादुका कुटी से निकली इसी के साथ उनपगर स्थित पुरानी हनुमानगढ़ी से भगवान जगन्नाथ माता सुभद्रा और बलभद्र जी के साथ निकली, दोनों ही रथ देर शाम सोती चौराहें पर पहुचे जहां भगवान श्रीराम जानकी और भगवान श्री जगन्नाथ जी का औपचारिक मिलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दोनों तरफ से श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप फल और तुलसीदल वितरित किया गया।
इस अवसर पर बड़हलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, पैकौली कुटी से सिद्धार्थ शाही, रौनक शाही, अभिषेक मिश्र, चरणपादुका कुटी व्यवस्थापक गंगा तिवारी, हनुमान गढ़ी के पुजारी सोहन दास, उमेश ओझा, जनसेवा सन्तोष जायसवाल महामंत्री जनसेवा संस्था, पवन यादव, सन्तोष यादव, पंकज पाण्डेय, सभासद गण दीपक शर्मा, रवि साहनी, राजीव मिश्र, राकेश राय, दुर्गेश त्रिपाठी, सोनू त्रिपाठी, बबलू मिश्रा, रामकृपाल, नानू, पवन, छोटू, शम्भू, आलोक दास, हरिदास, त्रिभुवन, राजेश मिश्रा आदि प्रशासन के साथ व्यवस्था सम्भालने में लगे रहे।
बारीश के मौसम मे आकाशीय बिजली गिरने से भाई की मौत बहन हुई घायल
डाबरा समाचार मनोज मिश्रा कि रिपोर्ट गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर गोला तहसील क्षेत्र के चिलवा निवासी अश्वनी पाल पुत्र नरेन्द्र पाल उम्र 15 वर्ष के उपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई वही उसकी बहन घायल है। प्रात विवरण के अनुसार चिलवा गांव का अश्वनी पाल उम्र 15 वर्ष व अमृता पाल उम्र 7 वर्ष […]