मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के पावन धरती पर मदरहा गांव के मन्दिर पर श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा श्री रामजानकी मन्दिर , श्री 1008 श्री सूरादास बाबा की समाधि स्थल पर भव्य दिव्य श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं श्री मद् भागवत कथा का अनिर्वचनीय आयोजन होना सुनिश्चित है। दिनांक 28 नवम्बर 2023, दिन- मंगलवार से दिसम्बर 4 तारीख 2023 दिन सोमवार तक, कथा का निर्धारित समय 2:00 बजे से 5:00 बजे तक , उसके बाद हर दिन हर गायक अपने-अपने मधुर स्वर के द्वारा भक्तों को हर रोज कथा होने के बाद अपने मधुर संगीत के आवाज से भजन भाव से पूरे वातावरण को शुद्ध करते हुए भक्ति भावना के संगीत से पूरी माहौल को शमां बांध देंगे। कथावाचक व्यास आचार्य श्री ब्रह्मानंद शास्त्री जी महाराज के द्वारा भक्तों को उचित ज्ञान दिया जाएगा। मदरहा मन्दिर के पुजारी श्री बालक दास जी, यज्ञाचार्य डॉ – प्रवीण पाण्डेय शास्त्री तथा सारा कार्यक्रम का आयोजन करने वाले मन्दिर के कायाकल्प बदल देने वाले से लेकर सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में निरन्तर लग रहे समाजसेवी- आनंद दुबे एवं उनके भाई – नवीन दुबे तथा सामाजिक कार्यों में निरन्तर ध्यान देते रहने वाले क्षेत्र में तथा आनंद दुबे के साथ-साथ रहने वाले सनी दुबे , रामजन्म यादव तथा इन लोगों के साथ निरन्तर चलने वाले लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं अशोक मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, राघवेंद्र दुबे , अहिरौली प्रधान प्रतिनिधि- राघवेन्द्र दुबे उर्फ नीतुल , राहुल यादव, अरविंद यादव, विजय यादव ,धर्मजीत कनौजिया , समरजीत कनौजिया इत्यादि लोग निरंतर आनंद दुबे के साथ बने हुए हैं ।।
*सिंचाई विभाग के कर्मचारी पुरानी पेंशन के लिए हड़ताल के पक्ष में किया शत् प्रतिशत मतदान*
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। 22 नवम्बर सिंचाई विभाग नलकूप प्रांगण में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए गर्जना के साथ हड़ताल के पक्ष मतदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर रुपेश कुमार श्रीवास्तव,मंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य कर्मचारी योजनाबद्ध तरीके से पुरानी पेंशन […]