श्री राम कथा से पूरे परिवार का होता है कल्याण : चिन्मयानंद बापू
गोलाबाजार गोरखपुर 18 फरवरी।
गोला उपनगर के ग्राम भवनियापुर में चल रहे नव दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिन कथा वाचक राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू ने कहा कि श्री राम कथा स्वयं में जन मंगल कारक है । श्री राम कथा रूपी गंगा में स्नान करने से हम ही नहीं पूरा परिवार का कल्याण हो जाता है। परमात्मा वाणी का विषय नहीं है । हरि अनंत हरि कथा अनंता । जगह जगह कथा हो रहा । हम कथा तो सुनते हैं लेकिन मनन नहीं करते हैं। संत लोगों को श्री राम से जोडने का कार्य करते हैं । आगे उन्होंने कहा कि संत न होते तो भारत की कितनी दुर्दशा होती । यह कहा नहीं जा सकता है । कितने विदेशी आक्रमण हुए लेकिन आश्रम की देन है कि हमारे संस्कार आज जीवित हैं । संत के माध्यम से ही भगवान की प्राप्ति होती है। इस लिए संतो का सम्मान करें ।आगे उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण को तीन सबसे प्रिय थे गीता, गोपी व गाय। आज तीनों की दशा विचारणीय है। तीनों को उचित सम्मान दिलाना हम सभी का कर्तव्य है। युवाओं को आगे आना होगा। तीनों का सम्मान नहीं रहेगा तो भगवान कृष्ण फिर कैसे आयेंगे ? रविवार को का शुभारंभ आयोजक अयोध्या धाम श्री रंगमहल के पीठाधीश्वर रामशरण दास जी के व्यासपीठ की आरती उतारने के बाद हुआ । इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुच कर श्री राम कथा का रसपान किये।
महात्माओं की उपस्थिति से भनियापुर बना तीर्थ स्थल
महात्माओं की उपस्थिति से भवनियापुर बना तीर्थ स्थल नगर पंचायत गोला के भवनियापुर के प्राचीन मंदिर पर श्री रंगमहल अयोध्या के पीठाधीश्वर राम शरण दास जी की देख रेख में नौ फरवरी से श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन किया गया। श्री राम यज्ञ आचार्य पंडित तारकेश्वर पांडेय के देख देख […]