मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।।
जनपद गोरखपुर गोला तहसील क्षेत्र के भटनीपार खुर्द मैं मैं हो रहा है धूमधाम से श्री श्री शत् चण्डी महायज्ञ दिनांक 28 नवम्बर 2023 रविवार से 28 नवम्बर 2023 मंगलवार तक उसके बाद 28 नवम्बर को भंडारा व प्रसाद वितरण का दिन सुनिश्चित किया गया है। जिसमें सभी जनता जनार्दन से यह अनुरोध है की पहुंच करके प्रसाद ग्रहण करें तथा इस सनातन धर्म को समाज में निरन्तर बनाए रखने के लिए जो युवा पीढ़ी भटक रही है। उसको समझाने के लिए बताने के लिए और लोगों में भगवान के प्रति भावना रखने के लिए हर वर्ष यहां पर श्री श्री शत् चण्डी महायज्ञ कराया जाता है। यह छठवा साल है। इसमें अनेकों लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हैं आयोजन – राम नारायण मिश्र, डॉ- देवेंद्र प्रसाद मिश्र, श्याम मनोहर मिश्र, शिव प्रसाद मिश्र, शैलेश मिश्र, मुख्य आयोजक- छनेंदु मिश्र, नन्हे कुमार मिश्र, उमेश मिश्र उर्फ पप्पू ,अखिलानंद मिश्र, दुर्गेश मिश्र, अशोक मिश्र, मदन मोहन मिश्र, अमलेश मिश्र, संरक्षक- सृंजय मिश्र, डॉ- श्रीनाथ मिश्र, उमाकांत मिश्र, राकेश मिश्र, ससिधर मिश्र के लोगों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।।
काली जी के स्थान पर अखंड श्री हरि कीर्तन हवन एवं कन्या पूजन कराकर के गांव को किया धन्य
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया मिश्र टोला सिसवा के काली स्थान पर अखण्ड श्री हरिकीर्तन,हवन एवं कन्या पूजन, महाप्रसाद वितरण में गरिमा मयी उपस्थिति श्री श्रीस दास जी, महेंद्र नाथ मिश्र, संतोष मिश्रा प्रधान परसिया, गंगेश मिश्र,राम सिद्ध दुबे, अखिलेश दुबे, हरकृष्ण दुबे, नन्हे दुबे, धनन्जय शुक्ल, […]