डाबरा समाचार 24
गोरखपुर। 13 फरवरी, 2023 उत्तर प्रदेश शासन त्वरित प्रभाव से संदीप कुमार सिंह, खण्ड अधिकारी, जनपद मऊ को, उनके निहितार्थ, जिला विकास अधिकारी, जनपद-गोरखपुर के पद पर एतद्व द्वारा नियंत्रित किया जाता है। संदीप कुमार सिंह अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण कर तत्संबंधी कार्यभार – प्रमाणक शासन एवं आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे,रमेश चन्द्र मिश्र उप सचिव। वे पहले भी कैम्पियरगंज एवं गोरखपुर के अन्य ब्लाकों में वीडीओ रह चुके हैं।
अटेवा ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांँजलि
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर।14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 43 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच की गोरखपुर इकाई के तत्वावधान में गोलघर स्थित चेतना तिराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को याद किया गया। सभा […]