*सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए एस पी ट्रैफिक ने लगवाए स्टे सेफ बोर्ड एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप*
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 753 वाहनों का चालान कर 39500 समन शुल्क वसूला-संजय कुमार*
गोरखपुर। शासन के निर्देश पर मार्ग दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के नेतृत्व में प्रर्वतन दल व प्रभारी निरीक्षक यातायात अजीत कुमार पाण्डेय, व अन्य यातायात उपनिरीक्षक के द्वारा से शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु तेज गति से वाहन चलाने से गंतव्य स्थान पर पहुँचने समय की बचत एवं मृत्यु के खतरे को इंगित चार्ट के माध्यम से आमजनमानस को समझाया गया । तेज गति से वाहन चलाने से समय का बचत अत्याधिक कम होता है लेकिन मृत्यु का कई गुना बढ़ जाती है । सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें होने वाले मृत्यु दर की रोकथाम के प्रयास के क्रम में स्टे सेफ का फ्लैक्सी बोर्ड नौकायन मार्ग व गोलघर मार्ग पर लगवाया गया ।
शीत ऋतु के दौरान कोहरे में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रैक्टर-ट्रॉली व मालवाहक वाहनों पर रात्रि के समय दुर्घटनाओं से बचाव हेतु रिफलेक्टर टेप लगवाया गया ।
एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 753 वाहनों का एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 39500/- जुर्माना वसूला गया।
झिनकू दुबे हत्या कांड में शामिल छह अभियुक्तों में गोला पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
गोला गोरखपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धौरहरा निवासी 62 वर्षीय झिनकू दुबे हत्या कांड में नामजद चार अभियुक्तों में दो अभियुक्त व दो अज्ञात में एक अभियुक्त जो हत्या में शामिल था, को गोला पुलिस गिरफ्तार कर रविवार को जेल के सलाखों में पहुंचा दिया। शेष तीन अभियुक्तों की […]