डबरा समाचार 24
गोरखपुर।कैम्पियरगंज नगर पंचायत के जेoपीo इंटर कॉलेज के प्रांगण पर।सड़क सुरक्षा दिवस पर मानव श्रृंखला बनाकर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा सपथ कार्यक्रम में लोगों को नायब तहसीलदार ने सपथ दिलाया कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा- दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाएगे। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनेंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे तथा न कोई मैसेज भेजेंगे न दखेंगे।हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिजनों से पालन करायेंगे। सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर संयुक्त विकास अधिकारी अमित सिंह, एoडीoओo पंचायत नीरज गुप्ता,
जेo ईoएमoआई,एoडीoओoआईoएसo बीo,एoडीoओo सांख्यकी,नायब तहसीलदार, जेoपीo इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य,अध्यापक एवं अध्यापिका, विद्यालय की छात्र छात्राए आशा बहुएं,आंगनबाड़ी,विधायक कैम्पियरगंज प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी,लेखपाल, पंचायत सचिव,पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी, सफाई कर्मचारी संघ गोरखपुर के जिला कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रामजीवन , ब्लाक अध्यक्ष पिन्टू कुमार,जिला सोशल मीडिया प्रभारी आई टी सेल शमसुद्दोहा,जिला सोशल मीडिया प्रभारी आई टी सेल शिवेन्द्र नाथ मिश्र गरिमा दस्ता, ब्लॉक स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महिमाठ में फायरिंग करने वाला अभियुक्तगण गिरफ्तार
गोरखपुर ।। खोराबार थाना क्षेत्र में फायरिंग करने वाले गिरफ्तार खोराबार थाना में मु0अ0सं0 58/23 धारा 452,504,307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व मु0अ0सं0 59/23 धारा 323,307 भादवि से संबंधित से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तगण 1. अरविन्द कुमार पाण्डेय पुत्र रमाशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम महीमाठ थाना खोराबार जनपद गोरखपुर 2. राजकुमार यादव पुत्र ध्रुपचन्द यादव […]