मनोज मिश्रा गोरखपुर।।बजट सत्र 2024-25 के दौरान विधान सभा सदन ने सुनी चिल्लूपार की लगभग 10 लाख की आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक राजेश त्रिपाठी की आवाज….
अवसर चाहे महामहिम राज्यपाल जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन रहा हो या फिर बजट पर बोलने के समय चिल्लूपार की समस्याओं को लेकर याचिकाएं प्रस्तुत करना रहा हो या नियम 51 और नियम 301 के तहत सड़क, पुल का मामला… जब-जब अवसर मिला सदन चिल्लूपार की आवाज बनने की कोशिश की । उक्त आशय का उद्गार व्यक्त करते हुए विधान मंडल दल सचेतक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए हमने विपक्ष का जबाव देते हुए कहा कि पहले मोदी, योगी सरकार करोड़ों गरीबों को घर देती है, उज्जवला गैस, शौचालय, बिजली, पानी, सड़क देकर देश का विकास भी कर रही है और विरासत का सम्मान करते हुए अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, काशी, नैमिषारण्य, विन्ध्याचल, देवीपाटन धाम, चित्रकूट जैसे प्रदेश के सभी आध्यात्मिक स्थलों का विकास कर अब तक उपेक्षित सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना भी कर रही है । हमें राम के भक्तों का भी घर और गांव, नगर सजाना है और राम का भी । चिल्लूपार विधायक ने बताया कि विभिन्न याचिकाओं के जरिए और नियम 301 तथा 51 के तहत उरुवा-धुरियापार सड़क, गोला-हाजीपुर पुल और एप्रोच सड़क, आछीडीह-सरया तटबंध, बैरियाखास, खुटभार, ददरी, बल्थर, दुघरा में पुल निर्माण, परनई, सेमरी, मोरारपुर, डाडी-चीनी मिल, गोपालपुर-बारानगर जैसी सड़क निर्माण का भी मामला उठाया । राजेश त्रिपाठी ने बताया कि जहां परिवहन मंत्री से मिलकर सेमरा, खुटभार, ददरी, पकडी, गोला, उरुवा, बड़हलगंज से बस चलाने की मांग किया वहीं नगर विकास मंत्री से बड़हलगंज, गोला, उरूवा नगर पंचायत में जल निकासी के लिए नाला बनवाने की मांग की ।।
कोटेदारों को मिले 1868 इलेक्ट्राॅनिक तराजू, रुकेगी घटतौली
*कोटेदारों को मिले 1868 इलेक्ट्राॅनिक तराजू, रुकेगी घटतौली* *सदर तहसील के 367 कोटेदार को मिला इलेक्ट्राॅनिक वेइंग मशीनें* गोरखपुर। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर मिल रही घटतौलि की शिकायत को रोकने के लिए इलेक्ट्राॅनिक वेइंग मशीनें शासन स्तर से उपलब्ध हुआ अब कोटेदारों की नहीं चलेगी मनमानी उपभोक्ताओं को मिलेंगे पूरे राशन। गोरखपुर में […]