मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के मदरहा गांव के मन्दिर से पहले कलश भरने के बाद निकाला गया शोभायात्रा जिसमें काफी भीड़ थी, चार पहिया वाहन से पूरा ताता लगा हुआ था रोड पर , जिससे यह पता चलता था कि सनातन धर्म को जागरूक किया जा रहा है जो युवा पीढ़ी आए दिन भूलती जा रही थी। शोभायात्रा में जन सैलाब के साथ मदरिया सिद्ध पीठ होते हुए मदरिया चौराहा होते हुए सुरतीहवा चौराहे पर सूतीहवा बाबा के मन्दिर में दर्शन करते हुए झूमिला चौराहे से आनंदगढ़ होते हुए नेवादा होते हुए फिर मदरहा घाट पर सभी लोग पहुंचे, तथा सभी लोग आनंद दुबे का नवीन दुबे का बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे थे साथ ही साथ समाजसेवी- सनी दुबे, रामजनम यादव का भी लोग धन्यवाद कर रहे थे । काफिला को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कि कहीं पर भी कोई बवाल ना हो किसी तरह से शांतिपूर्ण व्यवस्था बनी रहे बड़हलगंज की प्रशासन बिल्कुल अपने टीम के द्वारा रही मुस्तैयत मौके पर,, तथा इस शोभा यात्रा में शामिल अनीता देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के बच्चियां भी शामिल रही। तथा शोभा यात्रा में शामिल लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं:- भोजपुरी गायक- मोहन राठौर, राम सिद्ध दुबे उर्फ पप्पू , हरेकृष्ण दुबे, दुर्गेश शुक्ला, बालाजी कार केयर- राहुल दुबे , श्याम मुरारी यादव, श्याम देव यादव, अहिरौली प्रधान प्रतिनिधि- राघवेंद्र दुबे उर्फ नीतुल, रजहटा प्रधान प्रतिनिधि- दीनानाथ यादव ,भटनीपार खुर्द प्रधान- आनंद यादव उर्फ दीपू , पूर्व जिला पंचायत सदस्य- श्री राम यादव, पंचायत सदस्य- बालचंद सोनकर, विजय यादव, राहुल यादव ,धीरज दुबे ,राघवेंद्र दुबे ,मनटु यादव, मदरहा प्रधान एवं इत्यादि लोग शोभा यात्रा के साथ मौजूद रहे।।
वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन ने गरीब बेसहारा बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन
गोरखपुर । आदिल अमीन वरिष्ठ समाज सेवी ने अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ बेसहारा गरीब बच्चों के साथ मनाया चॉकलेट टॉफी मिठाई जगह-जगह पर बांटी गई आदिल अमीन ने कहा हमको इसी में संतुष्टि मिलती है बस हम बेसहारा गरीब लोगों की खुशी चाहते हैं, बधाई देने वालों में सौहार्द शिरोमणि संत डा […]