*सपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा का किया स्वागत*
*मिन्हाज सिद्दीकी*
*गोरखपुर ।* समाजवादी पार्टी के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार साइकिल यात्रा के माध्यम से देश बचाओ, देश बनाओ का काफिला लेकर भिन्न-भिन्न जनपदों और विधानसभाओं से होते हुए लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अभिषेक यादव का काफिला दिनांक 24 सितम्बर 2023 दिन रविवार को गोरखपुर के उत्तरी सीमा भटहट से चलकर झुगिया बाजार होते हुए शहर विधानसभा में आगमन हुआ। मेडिकल कॉलेज से असुरन चुंगी पर समाजवादी पार्टी के नि. महानगर अध्यक्ष-यूथ ब्रिगेड चर्चिल अधिकारी एवं महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में अभिषेक यादव को माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया और वहां से असुरन चौराहा, गोलघर सरदार पटेल चौराहा (काली मंदिर), इंदिरा चेतना तिराहा, टाउन हॉल फौवारा, शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक, पैडलेगंज चौराहा होते हुए मोहद्दीपुर शहीद गौतम गुरूंग तिराहा, कूड़ाघाट रानीडीहा खोराबार मोतीराम अड्डा होते हुए झंगहा पहुँचेगी।उक्त समस्त चौराहों पर साईकिल यात्रा के ऐतिहासिक स्वागत समारोह का कार्यक्रम अयोजित किया गया।
महानगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया और जनता में सरकार की उपलब्धियां बताई गई और जनता ने कहा कि आने वाले 2024 में इंडिया का सरकार बनाया जाएगा! इस कार्यक्रम में अनूप यादव अविनाश तिवारी रुस्तम अली अफरोज गब्बर इम्तियाज अहमद आफताब अहमद शुभम यादव इमामुद्दीन अहमद आदि लोगों उपस्थित रहे!
उप्र में कृषि विभाग को नहीं मिल पा रहा स्थायी कृषि निदेशक
उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि विभाग को स्थाई कृषि निदेशक नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, बीते 31 अगस्त को कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद विभाग के सचिव डॉ राजशेखर को कृषि निदेशक का अस्थायी प्रभार दिया गया है, लेकिन कुछ किसानों का कहना है कि बगैर स्थायी कृषि निदेशक […]