सपा के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षामंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि मनाई
मिन्हाज सिद्दीकी
गोरखपुर। दिनांक 10 अक्टूबर को गोरखपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षामंत्री आदरणीय नेताजी (आदरणीय मुलायम सिंह यादव ) की पहली पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री स्टार प्रचारक श्रीमती काजल निषाद ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पण के कार्यक्रम के उपरान्त समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर आदरणीय नेताजी के व्यक्तित्व तथा उनके विचारों पर चर्चा की गई।
इस गोष्ठी में आदरणीय नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री स्टार प्रचारक काजल निषाद ने आदरणीय नेताजी एक जननायक और लोकप्रिय राजनेता थें। आदरणीय नेताजी अपने राजनीतिक जीवन में 10 बार विधायक, 7 बार सांसद और 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री बने. 1996 से 1998 के दौरान देश के रक्षा मंत्री रहें थें। नेताजी ने दलितों, किसानों, अल्पसंख्यकों, छात्रों, नौजवानों के हितों के लिए जीवन प्रयंत्र संघर्ष किया। नेताजी एक मसीहा थें। नेताजी की नीतियों पर चलकर ही वर्तमान समय में समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जा सकता है।
हज़रत कंकर अली शाह रहमतुल्लाह ताला अलेह के सालाना उर्शेपाक के मौके चादर पेश की
गोरखपुर । दिनांक10-10-23 को हज़रत कंकर अली शाह रहमतुल्लाह ताला अलेह के सालाना उर्शेपाक के मौके पर हजरत कंकर अली शाह के मज़ार पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में चादर पेश की गयी और मुल्क़ में अमन, चैन, ख़ुशहाली व सदभावना के लिए दुवा की […]