गोरखपुर। भारत स्काउट्स और गाइड्स, उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित बेसिक/ एडवांस स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन सप्तदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, गोरखपुर में दिनांक 26/04/2023 से 02/04/ 2023 तक आयोजित किया गया । शिविर का विधिवत शुभारंभ राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह ने उद्घाटन किया।
विशिष्ट अतिथि संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार सिंह तथा प्रदेश द्वारा नियुक्त एडवांस स्काउट मास्टर कोर्स के एल.ओ.सी. अमर चंद्र वर्मा बस्ती/एडवांस गाइड कैप्टन कोर्स की लीडर ऑफ द कोर्स इशरत सिद्धकी गोरखपुर बेसिक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कोर्स के एल.ओ.सी.विजय शर्मा लखनऊ,किरन देवी गोरखपुर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह ने कहा कि प्रत्येक माध्यमिक व बेसिक शिक्षण संस्थाओं में नई शिक्षा नीति के तहत को-कैरिकुलम एक्टिविटी छात्र- छात्राओं के लिए अनिवार्य है।ऐसे में उन छात्र- छात्राओं को स्काउट और गाइड के रूप में जोड़कर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योग्य नागरिक तैयार करना शिक्षक की जिम्मेदारी है। स्काउट /गाइड गतिविधियों को शिक्षक/ शिक्षिकाओं में नवीन सुधारों के साथ प्रशिक्षण शिविर संपादित किया जाएगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्काउट- गाइड जनपद के कोषाध्यक्ष डॉ. महेश सिंह ने कहा कि, शिक्षक की भूमिका के रूप में आप सब देश के कुटुंब में जिस पौध को तैयार करने जा रहे हैं वह बहुत मासूम हैं, ऐसे में शिक्षक शिक्षिकाओं को वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित किया जाना चाहिए। जिससे बच्चों का चारित्रिक, नैतिक और आध्यात्मिक विकास हो सके।
इस दौरान संयुक्त सचिव ज्ञानेंद्र ओझा ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव राजेश चंद्र चौधरी ने किया।
शिविर में सहायक संगठन आयुक्त स्काउट सप्तम् मंडल गोरखपुर नौशाद अली सिद्दीकी कैंप निरीक्षक के रूप में उपस्थित रहे ।
प्रदेश द्वारा नियुक्त कोर्स स्टाफ अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट,मो.इस्लाम प्रतिमा शुक्ला गोरखपुर,जनपद हरदोई कि कल्पना भदौरिया एवं एवं अजय कुमार सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त, सूरज गौतम जिला संगठन आयुक्त स्काउट, दुर्गावती धूसिया सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक /शिक्षिकाएं शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं।
समाजशास्त्र विभाग में विद्यार्थियों ने जाना अलुमनाई का महत्व
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में त्रि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन के सम्बंध में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विशिष्ट पुरातन छात्रों तथा पुरातन छात्र परिषद् के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सत्रों को संबोधित करते हुए प्रो. सुभी […]