गोरखपुर, महताब खान // समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन खान का शनिवार शाम 3:45 पर गोरखपुर के अहमद हास्पिटल मे निधन हो गया । इस खबर के बाद उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी । वो 85 वर्ष के थे।वरिष्ठ सपा नेता बदरुद्दीन खान समाजवादी पार्टी की सरकार में जिला कोषाध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी सदस्य मुख्य इकाई के पद पर रह चुके हैं। वो गोरखपुर मेें अहमद हास्पिटल के आईसीयू मे भर्ती थे । उनके घर से मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन खान ने शनिवार को अंतिम सांस ली। 2 दिन पहले तबीयत अधिक खराब होने की वजह से उनको भर्ती कराया गया था। सपा पार्टी के स्थापना के समय से जुड़े और अंतिम सांस तक समाजवादी पार्टी के साथ लोगों के सुख दुख में खड़े रहे। बदरुद्दीन खान का पैतृक गांव गोरखपुर के चिल्लुपर विधानसभा के रौजा दरगाह के रहने वाले है।
12 सितम्बर 1938 में रौजा दरगाह में जन्मे वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन खान का जीवन 25 जनवरी 2023 तक रहा। 26 जनवरी 2023 को उनके पैतृक गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक व मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.मोहम्मद मोहसिन खान, वर्तमान जिला अध्यक्ष अवधेश यादव, जिला उपाध्यक्ष मिर्जा कदीर बैग, आईमा अध्यक्ष हाजी रसिक खान, स्वामीनाथ यादव, हाजी हकीक खान, डिंकू मिश्रा, और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
बजट के आभाव मे अधर मे लटका पुल निर्माण कार्य
गोला गोरखपुर बताते चलें कि गोरखपुर (cm city ) के दक्षिणांचल में स्थित चिल्लू पार विधानसभा में गोला बाजार से लेकर हाजीपुर तक बनने वाले घाघरा नदी पर पुल का निर्माण बजट के अभाव में विगत 1 वर्षों से लटका हुआ दिखाई दे रहा है | गोला बाजार नगर अध्यक्ष कांग्रेस प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों […]