समाधान दिवस में पहुंचकर महिला ने बीडीओ को जड़ा थप्पड़
कानपुर देहात से बडी खबर
यूपी के कानपुर देहात में शनिवार को समाधान दिवस के दौरान महिला ने बीडीओ को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। उसका आरोप था कि ससुर के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए एक साल से भटक रही है। शिकायत दर्ज कराने के बाद बीडीओ बाद में आने की बात कहकर उसे टरकाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया।
पुखरायां के सिथरा बुजुर्ग निवासी राजकुमार की पत्नी मनीषा के ससुर लक्ष्मीनारायण का निधन हो चुका है। समाधान दिवस में दिए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए एक साल से मलासा ब्लॉक दौड़ रही है। ससुर की मौत 25 जुलाई 2011 को हुई थी। इसके बाद उनका मृत्यु प्रमाण पत्र सास रामदुलारी उर्फ सुशीला को दिया गया था। किसी योजना में लाभ के लिए मूल प्रमाणपत्र लगा दिया। अब जमीन संबंधी मामले के लिए मृत्यु प्रमाणपत्र की जरूरत है।
एडीएम प्रशासन ने बीडीओ मलासा शिवगोविंद पटेल को समस्या निदान का निर्देश देते हुए उनके पास भेजा था। बीडीओ बाद में आने की बात कह रहे थे। इससे आक्रोशित मनीषा ने अफसरों की मौजूदगी में ही बीडीओ को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने मनीषा को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया। भोगनीपुर कोतवाल के मुताबिक शांतिभंग में चालान एसडीएम कोर्ट भेजा गया जहां से जमानत मिल गई। बीडीओ की तहरीर पर मनीषा के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया। एडीएम ने प्रकरण की जांच डीडीओ को सौंपी है। बहरहाल इस घटना के बाद से बीडीओ के प्रति लोगों में काफी नारजगी व्याप्त है।
काशी की तर्ज पर अयोध्या में पर्यटक ले सकेंगे रामायण क्रूज का मजा, आ गई उद्घाटन डेट
काशी की तर्ज पर रामनगरी अयोध्या में भी पर्यटक रामायण क्रूज का मजा ले सकेंगे। क्रूज़ का उद्घाटन 7 सितंबर को होगा और इस क्रूज़ में एक बार में 125 लोग सवार हो सकेंगे। काशी की तर्ज पर रामनगरी अयोध्या में भी पर्यटक रामायण क्रूज का मजा ले सकेंगे। क्रूज़ का उद्घाटन 7 सितंबर को […]