मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज :- सरयू अमृत महोत्सव 2024 के तहत 25 अक्तूबर को आयोजित होने वाली सम्भाषण प्रतियोगिता उरुआ बाज़ार के शुभम् पैलेस में संपन्न होगी !
प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सम्भाषण प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक दुर्गेश मिश्र ने बताया कि सन् 1957 से 1962 तक चिल्लूपार की विधायक रहीं श्वतंत्रता सेनानी कैलासवती देवी की स्मृति में यह प्रतियोगिता स्नातक की छात्राओ के बीच करायी जायेगी ! इस संभाषण प्रतियोगिता का विषय होगा ‘’हाँ मैं बेटी हूँ तो क्या हुआ, सब कुछ कर सकती हूँ’’ !
श्री मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को आर ओ वाटर फ़िल्टर दूसरी विजेता को सिलाई मशीन और तीसरी विजेता को मिक्सर तथा प्रसाड पत्र दे कर 21 दिसंबर को सरयू अमृत महोत्संव के मंच से सम्मानित किया जाएगा!
इस दौरान सर्व श्रेष्ठ विजेता छात्राओ का मंचीय संभाषण भी होगा !
इसके लिए एक आयोजन समित गठन की गयी है जिसमें आचार्य- वेद प्रकाश तिवारी, श्वतंत्र सिंह , विनय पांडेय, अंकिता त्रिपाठी, निसा जयसवाल, लक्ष्मी जायसवाल, सत्या शाही, मंजु त्रिपाठी, मंजु सिंह, ममता ओझा, रिंकी गुप्ता, कुश्मवती देवी प्रमुख , विकास पाठक , सुशील पाठक , आर के सोनकर अरुण गुप्ता लोग हैं ! इच्छुक प्रतिभागी उपरोक्त आयोजन समित से संपर्क कर तथा अपने स्कूल से फॉर्म प्राप्त कर सकते है!
महेश उमर को जिलामहामंत्री बनाये जाने पर हर्ष
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर उपनगर बड़हलगंज निवासी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि- महेश उमर को उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के गोरखपुर जिला का लगातार तीसरी बार महामंत्री बनाये जाने पर नगरवासियों ने हर्ष जताते हुये बधाई दी है। बता दे कि विगत दिनों लखनऊ में हुये अधिवेशन के बाद गठित प्रदेश इकाई के अध्यक्ष […]