प्राप्त जानकारी के अनुसार
गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम चवरिया निवासी प्रगति शील किसान ,पेशे से चिकित्सक , सरयू रत्न से सम्मानित 57 बर्षीय डा नवल चन्द शुक्ला का शनिवार के अपरान्ह जिले पर एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।श्री शुक्ल कुछ दिनों से किडनी रोग से पीड़ित चल रहे थे। उनके निधन की खबर आते ही क्षेत्र के लोगो में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।शुभ चिन्तको का उनके पैतृक निवास पर तांता लग गया ।रविवार को उनका अंतिम संस्कार गोला उपनगर में स्थित मुक्तिधाम पर बिधि बिधान केसाथ सम्पन्न हुआ ।उनके अंतिम संस्कार में गांव क्षेत्र व उनके शुभ चिंतक भारी संख्या में उपस्थित होकर उनको अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी।
शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांँजलि
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। 11 जून राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठतम नेता एवं प्रख्यात गो सेवक वरुण वर्मा बैरागी के पत्नी का स्वर्गवास पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गहरा शोक प्रकट किया है परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फ खाना पर एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति […]