मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर गोला तहसील के क्षेत्रवासियों एवं ग्रामीणों की शिकायत पर एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य के निर्देशन में तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ल ने मंगलवार को अपने लाव लश्कर के साथ ब्लॉक गोला के ग्राम सभा हटवा दुबे पुरा में एक गल्लाव्यापारी के यहां छापेमारी कर खाद्य एंव रशद विभाग के बोरे में रखे 27 बोरा चावल व 5 बोरा गेहूं जब्त कर लिया। जबकि दुकानदार ने यह राशन किस कोटेदार के यहां से खरीदा है ।इस बात का पुख्ता पता नहीं चल सका है।
प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार को उपजिलाधिकारी गोला को सुबह फोन से सूचना दिया कि गांव का कोटेदार सोमवार की शाम को गांव के एक गल्ला व्यापारी के यहाँ चावल व गेहूं बेचा है। शिकायत की जांच के लिए उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार गोला ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को लगभग दोपहर में गल्ला व्यवसायी रामलाल कसौधन के गोदाम पर छापे मारी किया। छापेमारी के दौरान खाद्य एंव रशद विभाग के मोहर लगा 27 बोरा चावल व 5 बोरा गेंहू बरामद हुआ। यह बोरी दुकान पर कहाँ से आयी।इस बात को दुकानदार ने नहीं बताया है। गल्ला व्यापारी के पास राइस मिल भी है। जब इस प्रकरण पर जब तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा छापेमारी की रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी गोला को सौप दिया गया है। राशन बेचने वाले कोटेदार का पता चलने पर उसके उपर भी कार्यवाई होगी।
सनद रहे कि कोटेदारों द्वारा गरीबो के लिए शासन से उप्लब्ध खाद्यान को राशन माफ़ियाओ के यहा बेचने का गोरख धंधा बड़ी ही तेजीसे चल रहा है। कोटे की दुकान पर मिलने वाला गेंहू कोटेदार बड़ी ही मसक्कत के साथ कार्डधारकों को उपलब्ध करा रहे है। शासन द्वारा उप्लब्ध कराये जा रहे राशन को कोटेदार अपनी खुदकी जागीर समझ कर कार्डधारकों को मनमाने ढंगसे राशन वितरण कर रहे है ।जिससे कार्डधारकों मे भारी असन्तोष ब्याप्त है।
इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी ने अतुल सर्राफ को किया सम्मान
*इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन* के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी के नेतृत्व में आज एक टीम ने *ऐश्वप्रा के डायरेक्टर एवं इंडियन के संरक्षक अतुल सराफ* से मिला और उनको इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में शामिल होने पर बधाई दी एवं अंग वस्त्र एवं पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया गया […]