*सहायक उपकरण दिव्यांगजनों की जिंदगी को आसान बनाते हैं।*
सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, विधायक फाजिलनगर
यह बात फाजिलनगर विधायक श्री सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 पर एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कही। सीआरसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महोदय ने कहा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम आने के बाद तथा सरकार की मंशा के अनुरूप जबसे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण आदि मिलना शुरू हुआ है तब से दिव्यांगजनों का जीवन बहुत आसान हो गया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अक्षयबर पांडे ने भी अपना विचार व्यक्त किया। सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की विशेषताओं के बारे में बताया एवं श्री संजय प्रताप सिंह ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में शामिल नई दिव्यांगता के बारे में भी चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री नागेंद्र पांडे ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कहा कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए सीआरसी गोरखपुर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार कर रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारी उच्च शिक्षा की नोडल अधिकारी डॉ कुमुद त्रिपाठी, प्राचार्या, दीनदयाल उपाध्याय […]