*सिख समुदाय के लोगों ने मियां साहब को पेश की इस्लामी नये साल की मुबारकबाद*
*पूरा सिख समुदाय हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक शांति के स्वरूप मियां साहब के साथ-सरदार जसपाल सिंह*
गोरखपुर। इमामबाड़ा स्टेट में ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह जी के नेतृत्व में सिख समुदाय के लोगों में मियां साहब से मुलाकात करके अंगवस्त्रम ओढाकर,पुष्पगुच्छ देकर इस्लामी नये साल की मुबारकबाद पेश की इस अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक शांति स्वरूप मियां साहब के साथ पूरा सिख समुदाय है क्योंकि यह हमेशा आपसी सौहार्द और भाईचारे की बात करते हैं|
मियां साहब के प्रतिनिधि मंजूर आलम ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सरदार राजेंद्र सिंह मैनेजर ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर,सरदार हरप्रीत सिंह,श्री अशोक मल्होत्रा,डॉ दलजीत सिंह आदि मौजूद रहे ।
पत्थर गाड़ने गये राजस्वकर्मियों से अभद्रता का आरोप
गोरखपुर थाना क्षेत्र गगहा से पत्थर गाड़ने गये राजस्वकर्मियों से अभद्रता का आरोप गगहा क्षेत्र के पाजूपार राजस्व गांव के कानूनगो ब्रंम्हानंद पटेल ने गगहा पुलिस को तहरीर देकर अपने तथा लेखपाल अभिषेक सिंह के साथ दो ज्ञात सहित तीन लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा अभद्र व्यवहार करने का आरोप […]