*सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी*
सीआरसी गोरखपुर में एकदिवसीय अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री नीरज मधुकर ने विशेष बच्चों के शैक्षिक प्रबंधन के बारे में बताया तो नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने बच्चों के गृह आधारित व्यवहार प्रबंधन के बारे में बताया। पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने दिव्यांग बच्चों को मिलने वाले यूडीआईडी कार्ड तथा अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा किया। विकासात्मक चिकित्सा के महत्व को बताते हुए श्री संजय प्रताप ने कहा कि बच्चों को घर पर नियमित रूप से एक्सरसाइज कराए जाने की जरूरत है। व्यवसायिक अनुदेशक श्रीमती संध्या सिंह ने सभी बड़े वयस्क दिव्यांगजनों के लिए वोकेशनल शिक्षा की आवश्यकता के बारे में बताया। बच्चों से संबंधित भाषा और वाणी समस्या के बारे में नैदानिक सहायक श्री रॉबिन ने बताया कि बच्चों को रेगुलर स्पीच थेरेपी के लिए इस केंद्र पर लाना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक को हुई मौत जल्दबाज़ी में देवनपुर रेलवे क्रासिंग पार करते वक्त हुआ हादसा
ट्रेन की चपेट में आने से युवक को हुई मौत जल्दबाज़ी में देवनपुर रेलवे क्रासिंग पार करते वक्त हुआ हादसा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई शव की शिनाख्त हरदोई। जल्दबाज़ी में बंद रेलवे क्रासिंग पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए। इस हादसे […]