गोरखपुर। सेवा ट्रस्ट व इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन के केंद्रीय समिति के समक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय महासचिव की गरिमयी उपस्थिति में अमेरिका से भारत आये सुप्रसिद्ध सीनियर साईंटिस डॉक्टर आबू फरहान को पुष्प गुच्छ देकर व उनका माल्यार्पण कर संगठन का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया एवं जे पी पब्लिक स्कूल, बभनौली, बांसगांव के प्रधानाचार्य बिलाल जी को बांसगांव प्रभारी बनाया गया। केंद्रीय महासचिव शहाब हुसैन ने बताया कि संगठन के कार्यों से प्रभावित होकर सीनियर साइंटिस्ट फ्लोरिडा अमेरिका से आए डॉक्टर फरहान (जो एक भारतीय नागरिक भी है)संगठन से बहुत प्रभावित हुए और इन्होंने संगठन से जुड़ने की इच्छा बहुत पहले ही जाहिर की थी आज उनके निज़ी कार्यक्रम में गोरखपुर आना हुआ तो संगठन के केंद्रीय नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी,राष्ट्रीय महासचिव शहाब हुसैन,एडवोकेट सुशील शर्मा, राजू शर्मा,अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गुलाम सरवर,वरिष्ठ पत्रकार मुर्तुजा रहमानी,मतवल्ली कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला जी,जे पी पब्लिक के प्रधानचार्य बी लाल , एस सुपरिटेंडेंट ए युसुफजई वसीम आदि की गरिमयी उपस्थिति में महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने स्थानीय होटल करी नाइट ,गोरखपुर में पदभार ग्रहण कराया । इसके उपरांत एक समीक्षा बैठक की आयोजित किया गया इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्र समिति की बॉडी द्वारा सर्व समिति से उनको संगठन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया । निवर्तमान ब्रांड एंबेसडर सीनियर साईंटिस डॉक्टर फरहान ने बताया कि वह शुरू से ही भारतीय मेधावी छात्र रहे हैं और आज अमेरिका में सीनियर साइंटिस्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसके पहले मैं जर्मनी में सेटल थे।मुझे भारतीय होने पर गर्व है और संगठन की मानव सेवार्थ भाव गतिविधियों आदि को देखकर मन पुलकित हो जाता है। इस लिए मैं भी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सभी मानवजाति की सेवा व रक्षा करना चाहता हूं और मुझे इससे अच्छा कोई अवसर व संगठन नही मिलता। मैं संगठन के सभी पदाधिकारियों का शुक्रिया व धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ संगठन जो नही जिम्मेदारी देगी मैं उसको तन,मन,धन ,से पूरा प्रयास करूंगा। अंत मे महानगर अध्यक्ष अनिल जयसवाल ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय महासचिव,अंतरराष्ट्रीय ब्राण्ड अम्बेसडर व उपस्थित सभी पदाधिकारियों व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य बीलाल जी का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।
इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन हज़रत बिलाल को शिद्दत से किया याद उर्स-ए-मुक़द्दस
इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन हज़रत बिलाल को शिद्दत से किया याद उर्स-ए-मुक़द्दस गोरखपुर। दीन-ए-इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन (अज़ान देने वाले) सहाबी-ए-रसूल हज़रत सैयदना बिलाल हबशी रदियल्लाहु अन्हु के उर्स-ए-मुक़द्दस पर शनिवार को मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक, मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर व मुस्लिम घरों […]