सी०आर०डी० पी०जी० कॉलेज में लगाया गया स्ट्रीट स्टेट फूड फेयर
चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज, गोरखपुर में गृहविज्ञान विभाग द्वारा -विभिन्न राज्यों के स्ट्रीट स्टेट फूड स्टाल लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुधा मोदी अध्यक्ष संस्कार भारती व समाज सेविका एवं श्री पुष्पदंत जैन (अध्यक्ष प्रबन्ध समिति / दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उ०प्र० कल्याण बोर्ड) उपस्थित रहे।
कुल 18 स्ट्रीट स्टेट फूड फेयर प्रतियोगिता में महाविद्यालय विभिन्न विभागों के छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों के वेशभूषा एवं संस्कृति में उस राज्य के प्रमुख व्यंजन के साथ स्टाल लगाया गया जो अत्यन्त मनमोहक एवं स्वादिष्ट व्यंजन थे।
मेले के आयोजन का मुख्य आकर्षक का केन्द्र मेहदी लगाती हुयी गृहणिया, बिहार का लिट्टी-चोखा, केरल का इडली सांभर, राजस्थान दाल-बाटी चूरमा बनारस की कुल्हड़ खीर इत्यादि विभिन्न व्यजनों ने सबका मन मोह लिया इस फूड फेयर में छात्राओंों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम महाविद्यालय की आभा को प्रकाशमान करते हैं एवं छात्राओं को वर्तमान समय में स्वालम्बी बनाने में सहायता करेगें जिस प्रकार एक विद्या के प्रांगण में छात्र का सम्पूर्ण विकास होना चाहिए उन गतिविधियों को यह महाविद्यालय पूर्ण करता है जिसका आंशिक रूप इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है। समाज सेविका सुधा मोदी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- केरल का दक्षिण भारतीय इडली- सागर उपमा एवं मटका खीर, द्वितीय स्थान उत्तर प्रदेश की पानीपुरी एवं तृतीय स्थान सिक्किम का मोमो एवं सांत्वना स्थान- दिल्ली महाराष्ट्र व मुम्बई के व्यंजनों का रहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्तागण, छात्राएं मीडियाकर्मी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
शब-ए-मेराज 18 को, खूब होगी इबादत
शब-ए-मेराज 18 को, खूब होगी इबादत गोरखपुर। इस्लाम धर्म के मुबारक महीनों में से एक रजब का महीना चल रहा है। इस महीने की 27वीं रात को शब-ए-मेराज कहा जाता है। जो इस बार शनिवार 18 फरवरी को पड़ रही है। इस मौके पर जामा मस्जिद रसूलपुर, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, जटेपुर, मस्जिद खादिम […]