मनोज मिश्र डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज नेशनल स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान मे आयोजित आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफ़ाइनल बीएनईसी नेपाल व उत्तराखंड फुटबॉल क्लब उत्तराखंड के बीच खेला गया।जिसमे नेपाल ने 2-0से उत्तराखंड को हरा कर फ़ाइनलमे स्थान पक्का कर लिया।दुसरा सेमीफ़ाइनल नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज व सैयद सौजिद्दीन फुटबॉल क्लब जम्मू-कश्मीर के बीच खेला गया।जिसमे जम्मू-कश्मीर ने बड़हलगंज को पेनाल्टी शूट द्वारा 4-3 गोल दागकर हरा दिया।सोमवार को नेपाल व जम्मू-कश्मीर के बीच फाइनल मुकाबला होगा।जिसके मुख्य अतिथि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह होगे।
रविवार को नेशनल इंटर कालेज के खेल मैदान पर खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल के पहले हाफ के5वे मिनट पर नेपाल के खिलाङी विजय कुमार व 14वे मिनट पर हारिम ने गोल दागकर उत्तराखंड के खिलाफ अपनी टीम को 2-0से जीत दिला दी।दुसरे मैच मे दुसरे हाफ के 4वे मिनट पर बड़हलगंज के खिलाङी प्रेम ने गोल दागकर अपनी टीम को बढत दिया।तो जबाब मे जम्मू-कश्मीर के खिलाङी साहिल ने खेल के 7वे मिनट पर गोल दागकर अपनी टीम को 1-1की बराबरी पर ला दिया।आखिरी समय तक किसी टीम द्वारा अन्य गोल न होने के कारण निर्णायको द्वारा पेनाल्टी शूट का निर्णय हुआ जिसमे जम्मू-कश्मीर बड़हलगंज के खिलाफ 4-3से जीत हासिल की।निर्णायक महताब खाॅ,अकरम अली,विक्रमायादव,धरमनाथ यादव रहे।तो कमेंन्ट्री मुन्ना शाही,बीरेन्द्र कुमार,राजप्रकाश शाही ने किया।
पहले मैच के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद सी पी चंद,ब्लाक प्रमुख रामअशीष राय,बरिष्ठ सर्जन डाॅ मनोज यादव,एसएमआई सुनील कुमार दुसरे मैच के डॉ राम जायसवाल,मन्नउर हसन मैनेजर एचडीएफसी बैंक रहे।आयोजन समिति के सदस्यो ने अतिथियो का माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रवींद्र सिंह उज्जैन,आशुतोष शाही,जितेंद्र बहादुर शाही,बीरू सोनकर,आजाद अहमद बबलू,पप्पू बक्सा, कृष्ण कुमार गुप्त,अबूबकर,मोहसिन कमाल,तहसीन,शिवप्रकाश यादव,गामा यादव,शैलेंद्र कुमार बौद्ध,डॉ रमेश चन्द्र,डा पीडी राव,जमालुद्दीन इन्द्रजीत यादव,संतोष कुमार,सोनू कुमार,योगेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।