सैयद अयान अली शाह को आज एक सम्मान समारोह में इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया
मां बाप की अच्छी परवरिश का अंजाम है सैयद अयान अली शाह
गोरखपुर आज इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से इमामबाड़ा इस्टेट के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसकी अध्यक्षता कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने किया संचालन समाजसेवी तौकीर आलम ने कीया
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए इमामबाड़ा कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा आज बहुत खुशी का दिन है मियां साहब के साहबजादे छोटे मियां साहब को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के क्षेत्र में अनेक पदों से नवाजा जा चुका है उन्होंने देश-विदेश व अपने शहर का नाम रोशन किया आज हमें उनको सम्मानित करके गर्व महसूस हो रहा है सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी मंजूर आलम ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में इतनी बड़ी तादाद में आप लोग समारोह मेंआए हैं हम आप लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी तौकीर आलम ने कहा मां बाप की अच्छी परवरिश का अंजाम है सैयद अयान अली शाह
उन्होंने जो इतनी कम उम्र में यह मुकाम हासिल किया है वह काबिले तारीफ है अपने सम्मान समारोह में उपस्थित सभी लोगों व इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी तथा अनेक राजनीतिक दल के लोगो प्रति शुक्रिया अदा करते हुए सैयद अयान अली शाह छोटे मियां साहब ने कहा इस बरसात के मौसम में आप लोग इकट्ठा हुए और हमे सम्मानित किया है वह काबिले तारीफ है अगर आप लोगों की दुआ रही तो हम इस फोटोग्राफी की दुनिया में देश-विदेश में भी अपना अलग मुकाम हासिल करेंगे साथ ही साथ हम एक बार फिर आपके प्रति आभार व्यक्त करते हैं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं की सैयद अयान अली शाह छोटे मियां साहब इस वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की दुनिया में एक अलग पहचान बनाएंगे सम्मान समारोह में सैयद वसीम इकबाल हाजी इफ्तेदा हुसैन नावेद मलिक हामिद अंसारी शकील शाही अनुराग पांडे गुलाम अली खान मिर्जा फहद बिग महेंद्र मिश्रा मोहम्मद जफर चौधरी एजाज हुसैन मोहम्मद अनस मोहम्मद जफरुल हसन आफताब अहमद इम्तियाज अहमद अंसारी चौधरी एजाज हुसैन वकील शाही नवाज लारी मोहम्मदअरसलान सइदुल्लाह परवेज मोहम्मद फहीम गुड्डू इरफानुल्लाह मुगल मोहम्मद इदरीश अमरेंद्र कुमार पांडे शमशाद हुसैन मोहम्मद जफर चौधरी एजाज हुसैन मोहम्मद अकरम कुरैशी मोहम्मद अनीस एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित थे
हृदय विदारक है हाथरस सत्संग की घटना : सज्जाद अली रहमानी*
*हृदय विदारक है हाथरस सत्संग की घटना : सज्जाद अली रहमानी* *शीश महल दरगाह पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मांगी गयी दुआएं* गोरखपुर। हाथरस के सत्संग में हुई भगदड़ की त्रासदी में मारें गये दिवंगत लोगों की आत्म की शांति की दुआ करते हुए हजरत सैयद गाजी मोमिन शीश अली शाह रहमतुल्लाह अलैह […]