*सोलर जागरूकता कार्यक्रम में दी गयी सोलर स्थापना की जानकारी*
गोरखपुर। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक “सिडबी” एवं “टाटा पावर” के सौजन्य से ‘सोलर जागरूकता कार्यक्रम’ गीड़ा उद्योग भवन, सेक्टर 13 में आयोजित किया गया।
सोलर जागरूकता कार्यक्रम में उद्योग परिसर, ऑफिस तथा घरों पर टाटा सोलर द्वारा निर्बाध बिजली के बिल में कटौती के लिए सोलर स्थापित करने की तकनीक तथा “सिडबी” द्वारा सोलर स्थापना के लिए दिये जाने वाले सस्ते ब्याज पर फाइनेंस की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सोलर स्थापना के लिए सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के रवि शर्मा, चेंबर ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष आरएन सिंह, लघु उद्योग भारती से दीपक कारिवाल, रेडीमेड गारमेंट अध्यक्ष रामा शंकर शुक्ला, आईआईए अध्यक्ष अचिन्त्य लाहिड़ी, सिडबी गोरखपुर के प्रबंधक कुमार अभय चंद्र, सहायक प्रबंधक दिव्याशु इत्यादि के साथ गीड़ा प्रशासन के उच्चाधिकारी, गीड़ा उद्योग यूनियन के पदाधिकारी सहित टाटा पॉवर, सिडबी के अधिकारी बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन सिडबी तथा गीड़ा स्थित टाटा पॉवर के अधिकृत चैनल पार्टनर ओम पॉवर सल्युशन द्वारा किया गया।
साथी कर्मचारियो की पिटाई में डंफर चालक की मौत,मुकदमा दर्ज
गोला बाजार साथी कर्मचारियो की पिटाई में डंफर चालक की मौत,मुकदमा दर्ज नगर पंचायत गोला थाना क्षेत्र के बिसरा गांव में स्थित हाटमिक्स प्लांट में कार्यरत एक डंफर चालक को शनिवार की शाम उसके अन्य साथी कर्मचारियों ने पीट दिया। इसकी सूचना उसने अपने स्वजनों को दिया। रात में स्वजन जब हाटमिक्स प्लांट पर […]