स्टार प्लस (Star Plus) के शोज का टीआरपी लिस्ट में जलवा देखने को मिलता है। अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है सहित कई और शोज टॉप 10 में रहते हैं। ऐसे में अब स्टार प्लस ने अपने नए शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ (Teri Meri Dooriyan) का ऐलान कर दिया है, जिसकी कहानी काफी अलग है और इसे दिखाने का तरीका भी काफी नया नजर आ रहा है। ऐसे में क्या टीआरपी लिस्ट में ये शो अपनी जगह टॉप पर बना पाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इससे पहले हम आपको इस शो के बारे में बताते हैं।
बता दें ये शो एक ट्विस्ट के साथ एक कंटेंपरेरी फेयरी टेल लव स्टोरी है। ये शो, प्यार की पेचीदगियों को उजागर करता है। यह तीन जोड़ों की कहानी और आदर्श जोड़ीदार की उनकी तलाश को दर्शाता है। तेरी मेरी जोड़ियां का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं, जिस में हम तीन भाइयों का ब्रोमांस और उनके आदर्श जोड़ों के साथ उनका रोमांस देख सकते हैं। ये शो पंजाबी, देसी लव स्टोरीज और परंपराओं को मॉडर्न तरीके से पेश करता दिख रहा है। वहीं शो का थीम स़ॉन्ग सभी मुख्य किरदारों के जीवन की एक झलक दिखाता है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे वे सभी एक दूसरे से अलग हैं। इससे पहले शो का टीजर रिलीज किया जा चुका है और जिसने निश्चित ही शो में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी थी।
'कहीं लोग मुझे बूढ़ा ना कहने लगे', जब गोविंदा ने बताया था अपना सबसे बड़ा डर!
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानि गोविंदा आज अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक वक्त पर बैक टू बैक हिट देने वाले गोविंदा को आज उतनी लाइमलाइट नसीब नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है कि चीची इंडस्ट्री से गायब हो गए हैं। उन्हें कई बार अवॉर्ड शोज और बॉलीवुड इवेंट्स में स्पॉट […]