डाबरा समाचार 24
गोरखपुर अयोध्या स्नातक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ब्लाक भरोहियां के परिसर में स्नातक मतदाता सम्मेलन किया । सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से सभी चुनावों की तरह से इस चुनाव में भी भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओ से संपर्क किया जा रहा है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विधान परिषद चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत होगी। जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के कुशल रणनीतियों के कारण स्नातक विधान परिषद चुनाव में भाजपा जीत रही है। विधानसभा संयोजक सदानंद शर्मा ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस चुनाव में सभी मतदाताओं को बूथ तक लाने का कार्य करेगा । मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित है। कार्यक्रम को जिला संयोजक अनिल अग्रहरी, जगदंबा अग्रहरी, विद्रासन चौधरी ,पटेश्वर सिंह , अमित सिंह मोनू, लक्ष्मण विश्वकर्मा आदि लोगो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बूथ प्रमुख पशुपतिनाथ अग्रहरि ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल संयोजक दिलीप पांडेय,चंदन सिंह, प्रदीप छापड़िया, राकेश अग्रहरी ,अरविंद मौर्या , संदीप जा, दिनेश यादव , कुशहर चौधरी, तारकेश्वर चौधरी ,अजय पांडेय, प्रदीप चौहान ,श्रेय कुमार राज,चिराग अली, दिवाकर चौहान, प्रदीप चौहान, दिनेश निषाद, दीपचंद यादव ,बृजेश मणि त्रिपाठी, श्रीकेश मणि त्रिपाठी ,रामकरन सिंह ,सूर्यभान यादव ,सुदीप ,बबलू कुमार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में मतदाता गण उपस्थित रहे सभी ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह जी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।
स्वास्थ्य शिविर में जांची गई 258 मरीजों की सेहत
स्वास्थ्य शिविर में जांची गई 258 मरीजों की सेहत गोरखपुर : बहार होमियो हाल के तत्वावधान में रविवार को जाफरा बाजार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने 358 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर का लाभ बड़ी संख्या में लोगों […]