मनोज मिश्रा 9956535149 संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र टाडा निवासी स्वर्गीय पंडित- हरिशंकर तिवारी ने ऐसे कई नेक काम किए हैं अपने चिल्लूपार में जो लोग उनको याद करके आज भी आंसू बहा रहे हैं क्या बात है पंडित- हरिशंकर तिवारी में जो उन्हें याद करके आज भी काफी लोगों में आंख में आंसू भर आते हैं। बहुत ऐसे गरीब दुखियों के लिए ऐसा काम पंडित- हरिशंकर तिवारी ने किया है जो शायद कोई कर पाएगा, चाहे वह गरीब हो चाहे वह अमीर हो जिसके यहां भी कोई मृत्यु हुई है या कोई घटना घटी है पंडित हरिशंकर तिवारी वहां पर मौजूद रहे हर समय उस व्यक्ति विशेष को लोग आज भी भूल नहीं पा रहे हैं यह पत्रकार डाबरा समाचार – मनोज मिश्रा नहीं कह रहे हैं, यह जनता कहती है, जो एक क्षेत्र में एक समाज में और एक अपने पूरे हिंदुस्तान में अपना नाम रोशन करके पंडित- हरिशंकर तिवारी इस दुनिया के लिए विदा हो गए, जो उनके कारनामे इस जग में बोल रहे हैं और सभी की आंखें खोल रहे हैं कि पंडित- हरिशंकर तिवारी ने क्या किया है यह जनता के सामने नजर आ रहा है जो उन्होंने पूरे चिल्लुपार को चाहे गरीब हो या दुखी हो सबके लिए काम किया है चाहे वह पीड़ित हो चाहे वह किसी बीमारी से उलझ रहा हो सबके लिए सहयोग किया है उन्होंने अपने कार्यशैली में सड़कों की और नहरों की जाल बिछा दी यह कहने और सुने – सुनाने की बात नहीं है देखने की बात है आज भी जो लोग रोड पर चलते हैं वह पंडित- हरिशंकर तिवारी का नाम लेते हैं ऐसा काम पंडित- हरिशंकर तिवारी ने करके गये है कि जो लोग सदियों- सदियों तक याद करेंगे उनके कारनामों को।।
संजय सिंह के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी, सांसद बोले- इस हथकंडे के आगे न झुकेंगे और न रुकेंगे
सार सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैंने ईडी और मोदी सरकार की तानाशाही को पूरे देश में उजागर किया। इस बात का सच पूरे देश के सामने रखा कि कैसे ईडी अपनी संस्था और ताकत का गलत इस्तेमाल करके शराब घोटाले में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है। विस्तार दिल्ली शराब […]