गोला गोरखपुर
-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ख्याति प्राप्त उप शिक्षा मंत्री स्व. केशभान राय की 33 वीं पुण्य तिथि संस्थापक दिवस के रूप में विद्यालय परिवार द्वारा मनायी गयी। पुर्वांचल में समाजवादी चिंतक के रूप में प्रसिद्ध, जय प्रकाश नारायण, डॉ. लोहिया व नरेंद्र देव की विचारधारा के पक्षधर तथा उनसे अनुप्राणित गोला ब्लाक के गोपलापुर गांव में जन्में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद पुर्व उप शिक्षा मंत्री स्व. केशभान राय समाजवाद के सजग प्रहरी थे। उनके आदर्शो पर चलना और सही को सही और गलत को गलत कहना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने गोला क्षेत्र के पड़ौली स्थित आनन्द विद्यापीठ इण्टर कॉलेज ककरही के प्रांगण में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद स्व. केशभान राय की पावन स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित 33वें संस्थापक दिवस कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा तथा चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत कही। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय को स्मार्ट बनाने की दिशा में मैं यहां के लिए स्मार्ट क्लास की विधायक निधि से व्यवस्था कराऊंगा। इस कार्यक्रम में सभा को दयाशंकर राय, सरोज रंजन शुक्ल, बृजमोहन मौर्य, प्रवीण तिवारी आदि वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण के बाहर स्थापित स्व. केशभान राय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद छात्र – छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। छात्र – छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामाजिक बुराईयों पर नाटक प्रस्तुत किया गया। ‘मेरे घर राम आए हैं।’ गीत पर छात्राओं का नृत्य देख कर दर्शक भाव विभोर हुए। अंत में विद्यालय की प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्र – छात्राओं को मेडल, कॉपी, पेन आदि उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक अनिल राय को उनके बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय से अवकाश प्राप्त उपचार्य रविशंकर सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि सुभाष राय, अशोक शाही रहे और मंच संचालन एनसीसी अधिकारी अजय शुक्ल ने किया। विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रताप राय और प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यहां पर केबी राय एकेडमी पड़ौली के निदेशक शिव प्रताप राय, अ. प्रा. शिक्षक सुरेन्द्र चंद, अमरजीत यादव, तारकेश्वर चंद आदि तथा विद्यालय के शिक्षक समीर राय, रजनीश नारायण सिंह, सतांशु राय, बीरेन्द्र, अनूप राय, विजय कुमार पांडे, दीपक सिंह आदि सहित समस्त छात्र – छात्राएं, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सदन ने सुनी चिल्लूपार की आवाज और मांग - राजेश
मनोज मिश्रा गोरखपुर।।बजट सत्र 2024-25 के दौरान विधान सभा सदन ने सुनी चिल्लूपार की लगभग 10 लाख की आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक राजेश त्रिपाठी की आवाज…. अवसर चाहे महामहिम राज्यपाल जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन रहा हो या फिर बजट पर बोलने के समय चिल्लूपार की समस्याओं को लेकर याचिकाएं […]