मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर के एकसूत्रता परिवार गोरखपुर के सदस्यों ने ‘अक्षय वाटिका’ देवरिया में आयोजित स्व. सत्यप्रकाश दूबे व उनके परिवार के श्रद्धांजलि सभा में पहुँच कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पुत्रों के सहयोगार्थ २ लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
एकसूत्रता परिवार के सदस्यों में सृंजय मिश्र, संजय तिवारी, हेमंत मिश्र, दुर्गेश पांडे, अखिलेश दूबे, शैलेश त्रिपाठी, सूर्यनारायण मिश्र, दिनेश पांडे, अनुपम मिश्र, विजय त्रिपाठी, अमित पांडे, द्वारिकाधीश मणि त्रिपाठी, ईश्वर मणि ओझा, श्रीकांत मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।।
फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप मे विजेता कुशीनगर एवं उप विजेता गोरखपुर रहा
फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप मे विजेता कुशीनगर एवं उप विजेता गोरखपुर रहा। फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन। गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। फर्स्ट स्टेट आशियाना कराटे चैंपियनशिप का आयोजन चन्द्रशेखर आजाद इंटरमीडिएट कालेज, खोट्टा, कुशीनगर में किया गया। चैम्पियनशिप का आयोजन डीके कराटे ट्रेनिंग सेंटर ने किया। चैम्पियनशिप के मुख्य अतिथि डॉ. ताहिर […]