गोरखपुर । दिनांक10-10-23 को हज़रत कंकर अली शाह रहमतुल्लाह ताला अलेह के सालाना उर्शेपाक के मौके पर हजरत कंकर अली शाह के मज़ार पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में चादर पेश की गयी और मुल्क़ में अमन, चैन, ख़ुशहाली व सदभावना के लिए दुवा की गयी l
इस पाक मौक़े पर सपा नेता आफ़ताब अहमद ने कहा कि हजरत कंकर अली शाह का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। वह तमामवलियों के वली हैं। तभी तो उनको हिदल वाली का खिताब दिया गया है। अल्लाह के जो वली होते हैं उनके दरबार से कोई खाली नहीं जाता। हजरत कंकर अली शाह ने जिस तरीके से अल्लाह और रसूल के फरमान पर अपनी जिदगी गुजारी, हम और आप को चाहिए कि उनके बताए गए रास्ते पर चलें। समाज के कमजोर गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारा कायम रखने, मुल्क की बहबूदी और परवर दिगार की इबादत करने पर जोर दिया।
इस मौके पर विनोद यादव, गोलू चौधरी शाहिद अहमद, इम्तियाज़ अहमद, अनूप यादव, आफताब अहमद, अभिजीत शुक्ला, शुभम यादव, संदीप पाण्डेय, राजेश कुमार, सोहराब आलम, प्रतीक कुमार वग़ैरह हाज़िर थें l
डीएम व सीडीओ ने वायरल वीडियो को लिया संज्ञान, डीपीआरओ ने की कार्रवाई
*डीएम व सीडीओ ने वायरल वीडियो को लिया संज्ञान, डीपीआरओ ने की कार्रवाई* *मृत गो वंश को ट्रैक्टर घसीटने से जाने पर सचिव हुए सस्पेंड* सुलतानपुर: डीएम कृतिका ज्योत्स्ना व सीडीओ अंकुर कौशिक के निर्देश पर डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। ज्ञातव्य हो जिले की ग्राम पंचायत […]