*हज़रत बाबा करीमुल्लाह शहीद रहमतुल्लाह अलैह के अस्ताने तुर्कमानपुर में सालाना उर्स बहुत ही शान व शौकत के साथ मनाया गया *
*खदीजा जलाल ने 7 साल की उम्र में किया कुरान मुकम्मल*
*दीनी और दुनियावी हर तरह की इल्म हासिल करना हर मोमिन को बहुत जरूरी है अपने हक व हुकुक की अदायगी के लिए : मुफ्ती अजहर शमसी*
*इल्म को अपना हथियार बनाओ जिससे हक और बातिल को समझा जा सके : मौलाना मोहम्मद असलम*
गोरखपुर। हर साल की तरह इस साल भी हजरत बाबा करीमुल्ला शाहिद रहमतुल्लाह अलैह के अस्ताने तुर्कमानपुर निकट नई मस्जिद कैंपस के. डब्लू. नाईस वाटर में बहुत ही शान व शौकत के साथ मनाया गया। मिलाद का कार्यक्रम रात 8:30 बजे से शुरू हुआ, जिसमें सबसे पहले कारी शराफत हुसैन कादरी साहब ने कुरान की तिलावत की। मोहसिन रजा, कारी अशरफ, हाफिज सैफ , मोअज़्ज़म ने नात पाक पड़ी। प्रोग्राम की सदारत करते हुए नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के इमाम साहब मौलाना मोहम्मद असलम साहब ने बताया की फिल्म को अपना हथियार बना जिससे हक और बातिल में फर्क समझा जा सके। प्रोग्राम के खूसूसी मेहमान गोरखपुर शहर के नायब काज़ी मुफ्ती अजहर शम्सी साहब ने बताया कि दीनी और दुनिया भी दोनों तरह का इल्म हासिल करना हर मोमिन के लिए बेहद जरूरी है जिससे अपने हक और हुकूक की अदायगी किया जा सके । प्रोग्राम के मेहमान कारी अनस और कारी अशरफ साहब ने भी लोगों को संबोधित किया।
प्रोग्राम के आखिर में मुल्क में अमन व अमान के लिए खुसूसी दुआ की गई। खदीजा जलाल ने 7 साल की उम्र में कुरान पाक मुकम्मल किया, वरका जलाल ने इसी अवसर पर कुरान पाक पढ़ने की शुरुआत की। यह दोनों बच्चियों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया। प्रोग्राम की सफल निज़ामत दानिश रजा अशरफी ने की। सवेरे ठीक 9:00 बजे कुल शरीफ का आयोजन किया गया, जिसमें मुल्क की तरक्की, अमन व अमान के लिए खूसूसी दुआ की गई। तुर्कमानपुर में स्थित अस्ताना इमदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह के अस्ताने से चादर जुलूस की शक्ल में कव्वाली के साथ निकल कर तुर्कमानपुर, पांडेय हाता, घंटाघर, हलसीगंज, नकी रोड, पहाड़पुर होते हुए अपने मुकाम पर हजरत बाबा करीमुल्ला शाहीद रहमतुल्लाह अलैह के अस्ताने पर पेश किया गया। जुलूस के दौरान अस्ताने के सदर डॉक्टर सदरूद्दीन वारसी को जगह-जगह सम्मानित भी किया गया। प्रोग्राम के अंत में प्रोग्राम के आयोजक व अस्ताने के सेक्रेटरी हाजी जलालुद्दीन कादरी साहब और मीडिया प्रभारी मोहम्मद आकिब अंसारी ने अपने आने वाले सभी मेहमानों व उलमाओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। प्रोग्राम के इस अवसर पर गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन, इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद, एडवोकेट अनीस अहमद, मोहम्मद शाबान, अलाउद्दीन निजामी, सैयद फरहान, जमाल अहमद, मोहम्मद अजमल, मेराज अहमद, मकसूद अली, वसी अहमद, शफीक अहमद, अबरार निजामी, मोहम्मद वाजिद, मुनव्वर अहमद, मास्टर अरशद, अयान अहमद निजामी, मोहम्मद ताबिश, अर्सलान, समीर अहमद आदि लोगों ने शिरकत किया।
पी एच इंटरनॅशनल स्कूल पर धुम धाम के साथ मनाया गया वसन्त पंचमी का पर्व
पी एच इंटरनॅशनल स्कूल पर धुम धाम के साथ मनाया गया वसन्त पंचमी का पर्व गोलाबाजार गोरखपुर 14 फरवरी। गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक उरुवा के ग्राम कुशलदेईया में स्थित पी एच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पर बुधवार को वसन्त पंचमी का पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर में नव निर्मित मंदिर […]