बांसगांव
सूर्या फाउण्डेशन-आदर्श गांव योजना द्वारा पिछ्ले 25 वर्षों से देश भर के 350 गांवों में ग्राम विकास का काम किया जा रहा है। पद्मश्री जय प्रकाश अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में किए गए कार्यों के परिणामों के प्रत्यक्ष उदाहरण आज समाज में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहे हैं। सूर्या फाउण्डेशन का उद्देश्य है कि गांवों का सर्वांगीण विकास हो, व्यक्ति स्वस्थ्य हो, परिवार में सद्भावना हो। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पिछले तीन वर्षों से निरंतर “हर-घर पोषण वाटिका अभियान” चलाया जा रहा है। गांव के गरीब परिवारों का चयन कर उन्हें जैविक तरीके से सब्जी उगाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। पिछ्ले वर्षों के अनुभव से देखा गया है कि इस काम में बच्चों की भी सक्रिय भूमिका रही है। घरों में पोषण वाटिका बनाने से परिवार में जैविक हरी सब्जियां नि:शुल्क प्राप्त होती हैं, जिससे सब्जियों पर होने वाले खर्च की बचत होती है और गरीब परिवार कुपोषण का शिकार होने से बच जाते हैं। पिछले अनुभवों से देखा गया है कि वाटिका बनाने वाले परिवार पड़ोसियों को भी सब्जी उपलब्ध कराते हैं। घर की बाड़ी या खेतों में सब्जियां उगाने से घर के बच्चों में सब्जी लगाने का हुनर विकसित होता है।
कृषि क्षेत्र में काम करने वाले सरकारी अनुसंधानों तथा वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए बीजों को परिवारों में नि:शुल्क वितरित किया जाता है। अब तक 5000 परिवारों को पोषण वाटिका का बीज नि:शुल्क देकर उन्हें लाभांवित किया जा चुका है। इस वर्ष राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड दिल्ली (NSC) द्वारा उत्पादित लौकी, तोरई, पालक, धनियां, टिण्डा, चौलाई के अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों को वितरण किया जा रहा है। *इसी क्रम में गोरखपुर बांसगांव क्षेत्र के कोहटा घुरहू, लोनाव गांव के 100 परिवारों* में बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम जी जोन प्रमुख उत्तर प्रदेश ने पोषण वाटिका के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राम शबद ने अभियान को सफल बनाने के लिए महिलाओं को जानकारी दी साथ में गजानन चौहान के साथ रामको शिक्षक पंकज, राम शबद सूर्या, सूजीत, दानबहादुर, अमन, रंजीत,आनन्द, विकास, श्रीराम,आकाश तथा गांव के सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बिजली का बिल ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को लगाने पड़ रहे अधिकारियों के चक्कर
*बिजली का बिल ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को लगाने पड़ रहे अधिकारियों के चक्कर* *महीनो चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हो रहा है समस्या करने का निस्तारण* *मामला नॉर्मल पावर हाउस व लालडिग्गी का* *सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है बिजली विभाग के अधिकारी* गोरखपुर । बिजली विभाग की लापरवाही की […]