*हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकल विहीन सीसी कैमरे की निगरानी में होगा संपन्न-एडीएम सिटी*
गोरखपुर। नकल विहीन परीक्षा हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड की कराने के जिला प्रशासन कटिबंध वॉइस रिकॉर्डिंग सीसी कैमरे की देखरेख में परीक्षाएं होंगी संपन्न। आज महायोगी बाबा गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह में उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 को नकल विहीन, सुचिता पूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक तथा बाहृय केन्द्र व्यवस्थापक की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसका संचालन डा अमर कान्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों को पी०पी०टी० के माध्यम से परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्र प्राप्त होने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक “क्या करें तथा क्या न करें, आदि विषयों को विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि स्ट्रांक रूम में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरे 24×7 घण्टे क्रियाशील रहेंगे जिसकी मानीटरिंग लखनऊ एवं बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज तथा जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम से की जाएगी। आप यह आश्वस्त हो ले कि कैमरे किसी भी दशा में बन्द नहीं होने चाहिए यदि कैमरे बन्द पाये जाएगें तो सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। अतः आप यह सुनिश्चित कर ले कि स्ट्रांग रूम का कैमरा 24×7 घण्टे क्रियाशील रहे तथा उसी की रिकार्डिंग 30 दिनों तक सुरक्षित रखना है यदि आवश्यकता पड़ती है तो उसे मुख्यालय / जिला स्तर पर प्रस्तुत करना पड़ेगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित सभी मजिस्ट्रेटों एवं केन्द्र व्यवस्थापको को आश्वस्त किया गया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रो पर समुचित पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी तथा परीक्षा में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी निर्भिकपूर्वक परीक्षा सम्पन्न करायें। यदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो स्टैटिक मजिस्ट्रेट तत्काल अपने सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट को अवगत करायेंगे साथ ही साथ जनपद स्तर पर बनाये गये लाईव कन्ट्रोल राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, गोरखपुर में भी अवगत करायेंगें।
कबीर लिटरेरी शिरोमणि ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित हुई हिना कौसर अंसारी
कबीर लिटरेरी शिरोमणि ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित हुई हिना कौसर अंसारी गोरखपुर। हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल की महासाचिव,रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष,नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट महिला सभा की महानगर अध्यक्ष,युवा कवयित्री, गोरखपुर शहर की युवा समाज सेविका,महान रक्तदाता,बीमा सलाहकार हिना कौसर अंसारी को औरंगाबाद […]