हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष(पूर्वी उत्तर प्रदेश) एडवोकेट शोएब ख़ान सिमनानी ने दी रमज़ान की मुबारकबाद
गोरखपुर। हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष(पूर्वी उत्तर प्रदेश) एडवोकेट शोएब ख़ान सिमनानी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समस्त व्यापारी बन्धुओं सहित जनपद वासियों को माहे रमज़ान पर्व के मौके पर मुबारकबाद देते हुए कहा की रमज़ान शरीफ एक पाक और मुबारक महीना है जो हम सारे समाज के लिए अल्लाह पाक का बड़ा तोहफा है और पूरी दुनिया पर रहमतों की बारिश करता है। अल्लाह पाक ने इसी पाक मुबारक महीने मे आसमानी किताब क़ुरान नाज़िल कर के हमें जिंदगी जीने का हसीन तरीक़ा बताया है , इसी कुरान के ज़रिए अल्लाह ताला ने हमें यह भी सबक दिया है की अल्लाह सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन ज़ुल्म नहीं बर्दाश्त करता इसलिए ए जालिमो इंसानों पर जुल्म करना बंद करो, इंसान तो इंसान हमें जानवरों पर ज़ुल्म नहीं करना चाहिए। हमें नेक राह चलते हुए सभी का सम्मान करना सिखाती हैं एक माह इबादत तरावीह रोजा रखने से हमे दुनियां जहां की बुराइयों से दूर रहना होता है और एक नेक इबादत में शामिल रहते हैं।
हम अपने मुस्लिम समाज के लोगों से गुज़ारिश करते हैं की अल्लाह हम लोगो को रमज़ान के बाद भी पांच वक्त की नमाज़ अदा करने की तौफीक अता फरमाएं।
और जजो भी फितरा जकात निकाले उसे ये जरूर देखकर दे की सच में उन्हें उनकी जरूरत हो।
अपने आस पास पहले देखें उसके बाद दूर दराज में खर्च करें दिखावा बिलकुल न करें हो सके पहले अपने घर घराना नात बात खानदान मे ही जरूरत मंद को दे ताकि उनकी भी ईद खुशियों भरी हो ये गुज़ारिश करते हैं पुनः सभी व्यापारी बन्धुओं सहित जनपद वासियों को माहे रमज़ान की मुबारकबाद।
ABSAP कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के पावन बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण ,पुष्प अर्पित की
लखनऊ 23 मार्च 2023 अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने शहीद उद्यान में एकत्रित होकर मां भारती के वीर सपूत शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के पावन बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण ,पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम भारत माता के गगनभेदी जय घोष के साथ उनके त्याग […]