अमूमन हम भारतीय त्योहार का मतलब खाना-पीना समझते हैं। लेकिन अगर आप डाइट कॉन्शस हैं या आपका कोई करीबी अपने वजन को लेकर सतर्क है तो आप हैल्दी स्नैक को गिफ्ट के तौर पर उन्हें दे सकते हैं। वैसे भी बहुत लोग न्यू ईयर पर वजन को लेकर रिजॉल्यूशन करते हैं। ऐसे में इस तरह का गिफ्ट हैम्पर उन्हें मोटिवेट करने के काम ही आएगा।
यह आज के जमाने की डिमांड है कि हम खुद भी और अपने अपनों को भी एक अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए मोटिवेट करें। आन नीचे स्क्रॉल कर यह जानें कि आप हेल्दी स्नैक गिफ्ट हैम्पर अपने नियर और डियर वंस को गिफ्ट में दे सकते हैं।
ट्रू एलिमेंट्स हेल्दी स्नैकिंग हैम्पर
यह हेल्दी स्नैकिंग हैम्पर किसी एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है। इस हैम्पर में सूखे खजूर, भुने हुए बादाम, क्रैनबेरी और खुबानी शामिल हैं। यह टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी स्नैक्स हैं। यह हैम्पर पूरी तरह से वेगन है। यह एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर है। इसके अलावा यह 100% नेचुरल फॉर्मलेशन है। इसमें किसी भी तरह के आर्टीफिशल फ्लेवर नहीं हैं। यह आपके टेस्ट बड्स को सैटिस्फाई करने के साथ आपको हेल्दी भी बनाएंगे।
IPL Auction 2023 LIVE: अब अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के पास सर्वाधिक राशि
आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी आज कोच्चि में जारी है। इस मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है, जिसमें 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल इतिहास के महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब किंग्स ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 18.50 करोड़ रुपये में […]