प्रेस नोट
आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे CCTV कैमरे की मदद से थाना महराजगंज जनपद अयोध्या पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर 02 नाबालिग गुमशुदा बच्चो को बरामद करते हुए सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द।
अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के द्वारा अपराधियों व प्रभावी कार्यवाही व गुमशुदा बच्चो के बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर महोदय के निकट प्रवेक्षण व अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक महराजगंज के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री विजय कुमार यादव थाना महराजगंज जनपद अयोध्या मय हमराह कर्मचारी की मदद से थाना महराजगंज क्षेत्र के ग्राम नेवकबीरपुर के गुमशुदा 1.अमृत गौड पुत्र श्यामजी गौड उम्र 13 वर्ष 2.भाष्कर उपाध्याय उर्फ शिवा पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय उम्र 14 वर्ष निवासी गण नेवकबीरपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या जो दिनाकं 13.11.2023 को परिवार के सदस्यो द्वारा डांटने से नाराज होकर बिना किसी के बताये घर गोशाईगंज रेलवे स्टेशन से साबरमती ट्रेन पकडकर लखनऊ चले गये थे। जिन्हे 12 घण्टे के अन्दर पुलिस की सक्रियता से थाना क्षेत्र मे आपरेशन त्रिनेत्र मे लगे सीसीटीवी कैमरे व सोशल मीडिया के माध्यम से तत्काल प्रचार प्रसार कर गैलेक्सी होटल नाका लखनऊ से बरामद कर परिवार के सदस्यो को सुपुर्द किया गया।
नाम पता गुमशुदा
1-अमृत गौड पुत्र श्यामजी गौड
2-भाष्कर उपाध्याय उर्फ शिवा पुत्र कृष्ण मोहन उपाध्याय
*गुमशुदा बरामद करने वाली टीम मे लगे अधिकारी कर्मचारी गण का नाम-*
01. उ0नि0 श्री विजय कु सेमार यादव थाना महराजगंज अयोध्या
02. उ0नि0 श्री मो0 अजहर खान
03. का0 अभिषेक कुमार प्रसाद
निशुल्क कैंप का आयोजन हुआ सम्पन्न
*गोरखपुर।* इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के संरक्षक डॉक्टर जैद के क्लीनिक पर हर साल की तरह इस साल भी डॉ जैद के पिता स्वर्गीय अशफाक हुसैन की याद में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उर्दू अकादमी के चेयरमैन जनाब कैफूल वरा साहब पूर्व मेयर श्रीमती सत्या पांडे जी इंडियन ह्यूमन राइट […]