उदयपुर पुलिस ने बुधवार रात दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है, जिनपर 11 साल की कजिन के साथ रेप का आरोप है। दोनों आरोपियों को बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया गया।
भाटी ने बताया कि पीड़ित की बड़ी बहन की शिकायत के मुताबिक वारदात उस वक्त हुई जब लड़की की मां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थी। अस्पताल में होने की वजह से उन्होंने अपनी छोटी बेटी को रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था। इसी दौहान 13-14 साल के दो कजिन ने बच्ची के साथ रेप किया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि दो अन्य रिश्तेदारों ने भी उसका यौन शोषण किया और चुप रहने के लिए धमकी दी।
बड़ी बहन जब घर वापस आई तो उसने प्राइवेट पार्ट से खून निकलते देखा। वह इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल ले गई। जब उसने खून निकलने की वजह पूछी तो पीड़ता ने अपनी आपबीती बताई। इसके बाद पीड़िता की बड़ी बहन ने 14 जून को अंबामाता पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़की का मेडिकल परीक्षण किया गया है। प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉर्म सेक्सुअल ऑफेंसेज ऐक्ट की धारी 3/4 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अभी मामले की पड़ताल की जा रही है।
मुस्लिम महिलाओं को लुभाने के लिए तीन तलाक के बाद नया मुद्दा लाई भाजपा, चलाएगी अभियान
तीन तलाक के खिलाफ कानून को लेकर मुस्लिम महिलाओं के समर्थन का दावा करने वाली भाजपा अब उन्हें लुभाने के लिए नया मुद्दा लेकर आई है। यह मसला है- समान नागरिक संहिता का, जिस पर पार्टी जोर देगी। तीन तलाक के खिलाफ कानून को लेकर मुस्लिम महिलाओं के समर्थन का दावा करने वाली भाजपा अब […]